30 देशों के 100 बैंकों के एटीएम को हैक कर करोड़ों डॉलर की चोरी हुई है जी हां इस बात का खुलासा रूस की कंपनी कास्परस्काई लैब ने किया है. यह कंपनियों को आईटी सुरक्षा और एंटी वायरस जैसी सर्विस प्रदान करने के लिए जानी जाती है. इसने दावा किया है कि 30 देशों के 100 बैंकों के एटीएम को हैकरों ने अपना नि शाना बनाकर करोड़ों डॉलर की चोरी की है.
इस बात का खुलासा तब हुआ जब यूक्रेन की राजधानी की एफ में एक एटीएम मशीन में से अपने आप पैसे निकलने लगे. अपने आप पैसे निकलने की घटना के बाद रूस की कंपनी कास्परस्काई ने कुछ विशेषज्ञों को इसका पता लगाने के लिए बुलाया है. जांच से पता चला है कि हैकर्स की ओर से एटीएम मशीन की इस तरह प्रोग्रामिंग कर दी गई थी, जिससे वह अपने आप एक निश्चित समय पर पैसे निकालने लग जाए.
इस विशेषज्ञों की माने तो रूस, यूक्रेन और चीन में मौजूद कुछ लोग इस तरह के साइबर हमले के लिए जिम्मेदार हैं. इन्होंने अबतक करीब 100 बैंक के एटीएम को अपना निशाना बनाया और करोड़ों डॉलर्स उड़ाए हैं.