Advertisement
कोपेनहेगन हमले मामले में एक संदिग्ध मारा गया
कोपेनहेगन : डेनमार्क पुलिस ने कोपेनहेगन में गोलीबारी की दो घटनाओं के लिए जिम्मेवार माने जा रहे एक व्यक्ति को मार गिराया. मालूम हो कि शनिवार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आयोजित एक कार्यक्रम में दो लोग मारे गये थे, जबकि छह अन्य घायल हो गये थे. इस घटना को डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने इस […]
कोपेनहेगन : डेनमार्क पुलिस ने कोपेनहेगन में गोलीबारी की दो घटनाओं के लिए जिम्मेवार माने जा रहे एक व्यक्ति को मार गिराया. मालूम हो कि शनिवार को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आयोजित एक कार्यक्रम में दो लोग मारे गये थे, जबकि छह अन्य घायल हो गये थे. इस घटना को डेनमार्क के प्रधानमंत्री ने इस आतंकी कार्रवाई बताया था.
पुलिस ने मीडिया को बताया कि गोलीबारी की दो घटनाओं के कुछ ही घंटे बाद हमारी कार्रवाई में एक व्यक्ति मारा गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि इस व्यक्ति का क्रुडटनडेन स्थित कैफे और क्रिस्टलगेड स्थित यहूदी उपासना गृह पर हुई गोलीबारी में उसका हाथ था या नहीं.
शनिवार को आयोजित सेमिनार में कई जानी मानी शख्सियत शामिल थे. इसमें स्वीडन के कलाकार लार्स विल्क्स और फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा जिमेरी भी शामिल थे. विल्क्स ने 2007 में पैगंबर मुहम्मद का काटरून बनाया था, जिसके बाद दुनियाभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन शुरू हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement