झाझा. स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक से एटीएम नंबर एवं पासवर्ड पूछ कर 88 हजार रुपया उड़ा लिए जाने ाक एक मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाय (बटिया) निवासी चूरामन पासवान का शिक्षक पुत्र चंद्रदेव पासवान ने झाझा थाना में एक आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार चंद्रदेव पासवान के मोबाइल पर बीते 6 फरवरी को एक कॉल आया जिसमें उनका एटीएम नंबर एवं पासवर्ड मांगा. बोला नहीं देने पर उनका कार्ड लॉक हो जाऐगा एवं काफी नुकसान हो जायेगा. तभी हड़बड़ा कर श्री पासवान ने एटीएम का 14 डीजिट का नंबर एवं पासवर्ड भी बता दिया. कुछ देर बाद पुन: फोन कर बताया गया कि आपका काम हो गया है. अब आपका एटीएम लॉक नहीं होगा. फोन करने वाला अपने आपको मुबंई स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय का पता बताया. पीडि़त ने बताया कि जब सात फरवरी को झाझा स्थित स्टेट बैंक आ कर अपना बैलेंस जांच किया तो खाता से राशि गायब पाया. जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक को जानकारी दिया तो उन्होंने बताया कि कोई फर्जी आदमी आपका गुप्त नबंर जान करा राशि की निकासी कर लिया है. पीडि़त द्वारा इसकी सूचना थाना को दी गयी है.
BREAKING NEWS
एटीएम का नंबर व पासवर्ड पूछ कर उड़ाया 88 हजार रुपये
झाझा. स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक से एटीएम नंबर एवं पासवर्ड पूछ कर 88 हजार रुपया उड़ा लिए जाने ाक एक मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महुंगाय (बटिया) निवासी चूरामन पासवान का शिक्षक पुत्र चंद्रदेव पासवान ने झाझा थाना में एक आवेदन दिया है. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement