22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि महोत्सव की तैयारी जोरों पर

– कारीगरों द्वारा मंदिर का किया जा रहा है रंग-रोगनफोटो,नं.- 11 (रंग-रोगन करते कारीगर )प्रतिनिधि, जमुई आगामी 17 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पंचवटी पतनेश्वरनाथ मंदिर में व्यापक पैमाने पर की जा रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए पतनेश्वरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर निकलने […]

– कारीगरों द्वारा मंदिर का किया जा रहा है रंग-रोगनफोटो,नं.- 11 (रंग-रोगन करते कारीगर )प्रतिनिधि, जमुई आगामी 17 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी पंचवटी पतनेश्वरनाथ मंदिर में व्यापक पैमाने पर की जा रही है. इस बाबत जानकारी देते हुए पतनेश्वरनाथ सेवा समिति के सदस्यों ने बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाले बारात व शिव विवाह को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. कारीगरों द्वारा पूरे मंदिर परिसर की साफ- सफाई की जा रही है और रंग-रोगन भी किया जा रहा है. समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर व उसके आस-पास पर्याप्त साज-सज्जा,प्रकाश की समुचित व्यवस्था और शिव-पार्वती विवाह में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों के ठहरने तथा फलाहार की भी व्यवस्था की जा रही है. 17 फरवरी को सुबह में 10 बजे से अष्टयाम का आयोजन किया जायेगा और संध्या 7 बजे शिव बारात निकाली जायेगी. जिसमें भूत,पिशाच,राक्षस,बैताल आदि शामिल होंगे. यह बारात मंदिर परिसर से निकल कर मलयपुर,पतौना व खैरमा तक जायेगी. बारात के दौरान सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था भी रहेगी. बारात में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जायेगा. रात्रि में शिव विवाह संपन्न होने के पश्चात 18 फरवरी को हवन और भोज किया जायेगा. इसके पश्चात शिवरात्रि महोत्सव संपन्न होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें