22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति संगीत में श्रोताओं ने लगाया डुबकी

देहरीडीह में आयोजित हनुमत महायज्ञ में प्रवचन व कीर्तन का संगमजगत मोहन पांडेय व मुकेश शास्त्री ने बांधा समांफोटो, नं.- 8 (भक्ति संगीत प्रस्तुत करते कलाकार )प्रतिनिधि, सोनो भक्ति संगीत के जाने-माने गायक जगत मोहन पांडेय व मुकेश शास्त्री के संगीतमय भजन की प्रस्तुति में श्रोताओं ने रात भर डुबकी लगाया. प्रखंड की सीमा पर […]

देहरीडीह में आयोजित हनुमत महायज्ञ में प्रवचन व कीर्तन का संगमजगत मोहन पांडेय व मुकेश शास्त्री ने बांधा समांफोटो, नं.- 8 (भक्ति संगीत प्रस्तुत करते कलाकार )प्रतिनिधि, सोनो भक्ति संगीत के जाने-माने गायक जगत मोहन पांडेय व मुकेश शास्त्री के संगीतमय भजन की प्रस्तुति में श्रोताओं ने रात भर डुबकी लगाया. प्रखंड की सीमा पर स्थित खैरा के देहरीडीह गांव में गत आठ फरवरी से जारी श्रीश्री 108 हनुमत महायज्ञ समारोह में आध्यात्म की गंगा बह रही है. शुक्रवार की रात्रि जगत मोहन पांडेय द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत में श्रोता रात भर झूमते रहे. वहीं शनिवार की रात्रि मुकेश शास्त्री के भजन ने समां बांधा. इस बीच स्वामी अवधेशानंद जी महाराज , डॉ उमाशंकर त्रिपाठी, श्याम सुंदर व्यास आदि विद्वानों द्वारा दिये गये प्रवचन व श्रीमद् भागवत कथा का श्रद्धालुगण रसपान कर रहे हैं. पिछले आठ दिनों से देहरीडीह व आस-पास के सोनो, बलथर, केवाली, केंदुआ, मंजरो, मानधाता सहित दर्जनों गांव से सैकड़ों श्रद्धालु इस महायज्ञ में शामिल होने आ रहे हैं. 16 फरवरी तक चलने वाले इस महायज्ञ समारोह की शुरुआत बीते 7 फरवरी को ही कलश यात्रा के साथ हो गयी थी. अगले दिन 8 फरवरी से अग्निमंथन से शुरू हुआ पूजन विद्वान पंडितों द्वारा कराया जा रहा है. अबधेशानंद जी महाराज के संगीतमय प्रवचन को श्रद्धालु काफी पसंद कर रहे हैं. शुक्रवार की रात्रि जगत मोहन पांडेय की प्रस्तुति को सुनने भारी भीड़ उमड़ पड़ी. यज्ञ के सफल संचालन में प्रमोद दूबे, सुधीर दूबे, रविंद्र दूबे, मनोज दूबे, कामदेव दूबे, शैलेश दूबे आदि दर्जनों लोग दिन-रात लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें