27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरला इंग्लिश स्कूल ने मनाया गया वार्षिकोत्सव

फोटो:10 (अतिथि को गुलदस्ता भेंट करती बच्ची)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित केरला इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम ने फीता काट कर किया. मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय की नन्हीं बच्ची श्रुति द्वारा आगत अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत […]

फोटो:10 (अतिथि को गुलदस्ता भेंट करती बच्ची)प्रतिनिधि, अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित केरला इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में 14 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो जफर इमाम ने फीता काट कर किया. मौके पर सर्वप्रथम विद्यालय की नन्हीं बच्ची श्रुति द्वारा आगत अतिथियों को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया. इसके उपरांत नन्हीं बच्ची श्रुति ने स्वागत गान की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. बीडीओ श्री इमाम ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि बच्चे सच्ची निष्ठा व लगन से शिक्षा ग्रहण कर अपनी मुकाम तक पहुंच सकते है. शिक्षा ही समाज का आइना है. शिक्षा अंधकार को प्रकाश देकर उजाला प्रदान करता है और अज्ञान को ज्ञान प्रदान करता है. समारोह में विद्यालय के बच्चों के द्वारा खेल प्रतियोगिता, भाषण, क्वीज, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावे मूर्ख एवं शिक्षित नाटक का मंचन कर लोगों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया. इस दौरान मूर्ख व शिक्षित व्यक्ति के बीच के अंतर पर भी विस्तार पूर्वक एकांकी प्रस्तुत किया गया. वहीं विद्यालय परिवार की ओर से खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीडीओ श्री इमाम के हाथों पुरस्कार दिलवाया गया. मौके पर विद्यालय पाचार्य सिविल, जिंसन, अमित कुमार, ब्रहम्देव प्रसाद, संजय कुमार सभी शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें