19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श गांव दहियारी के बटिया में लगा शिविर

प्रतिनिधि, सोनो सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के बटिया में शनिवार को सामाजिक पेंशन के लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही गव्य पालन व इससे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए भी विभाग द्वारा शिविर लगाया गया. बटिया वन विभाग के विश्रामागार परिसर में आयोजित इस पेंशन […]

प्रतिनिधि, सोनो सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित दहियारी पंचायत के बटिया में शनिवार को सामाजिक पेंशन के लाभ देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. साथ ही गव्य पालन व इससे संबंधित अन्य जानकारियों के लिए भी विभाग द्वारा शिविर लगाया गया. बटिया वन विभाग के विश्रामागार परिसर में आयोजित इस पेंशन शिविर में विकलांगता, विधवा आदि पेंशन हेतु लगभग तीन सौ लोगों ने आवेदन दिया. कई आवेदक के आवेदन में जरूरी कागजात संलग्न न रहने के कारण उनके आवेदन नहीं लिये जा सके. पदाधिकारियों ने बताया कि पुन: आगामी 21 फरवरी शिविर लगाया जायेगा. जिसमें छूट गये आवेदक कागजातों के साथ आवेदन दे सकेंगे. शिविर में वृद्धा पेंशन हेतु कई ऐसे वृद्ध का भी आवेदन लिया गया. जिनके मतदाता पहचान पत्र में 60 वर्ष से कुछ कम उम्र अंकित थे. परंतु शारीरिक रुप से दीखने में वे 60 वर्ष से अधिक थे. दरअसल गत दिनों बटिया में हुए आदर्श ग्राम विकास की समीक्षा बैठक में डीएम शशिकांत तिवारी ने दहियारी पंचायत के लोगों द्वारा उक्त समस्या के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट किये जाने पर डीएम ने शिविर लगाकर ऐसे लोगों का आवेदन लेने का भी निर्देश दिया था. इसके पूर्व गत मंगलवार को दहियारी में स्वास्थ्य व पशु चिकित्सा से संबंधित शिविर भी लगाया गया था. बताते चलें कि बटिया सहित पूरे दहियारी पंचायत को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन होने के बाद से ही डीएम के निर्देश पर जिले के तमाम पदाधिकारी यहां के विकास को लेकर प्रयत्नशील है. शिविर में बीडीओ अशोक कुमार के अलावे पंचायत के मुखिया सत्यनारायण यादव, उप मुखिया छोटे लाल पासवान, प्रखंड कर्मी विश्वजीत कुमार, किशुन पासवान, राजू रजक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें