22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी सांसदों ने भारतीय व्यक्ति पर बर्बर पुलिस हमले की निंदा की

वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने अलाबामा में पुलिस हमले में आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हुए एक 57 वर्षीय भारतीय व्यक्ति के मामले को ‘भयानक और दुखद’ बताया है.उनका कहना है कि देश में दक्षिण एशियाई लोगों के खिलाफ घटनाओं पर चिंता की वजहें हैं. भारतीय अमेरिकी सांसदों के मंच के सह अध्यक्ष एमी बेरा ने […]

वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने अलाबामा में पुलिस हमले में आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हुए एक 57 वर्षीय भारतीय व्यक्ति के मामले को ‘भयानक और दुखद’ बताया है.उनका कहना है कि देश में दक्षिण एशियाई लोगों के खिलाफ घटनाओं पर चिंता की वजहें हैं.
भारतीय अमेरिकी सांसदों के मंच के सह अध्यक्ष एमी बेरा ने कहा ‘अलाबामा में इस सप्ताह की घटना भयानक और दुखद है, जिसमें अमेरिका में अपने परिवार के यहां आए एक भारतीय व्यक्ति आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए’.मौजूदा संसद में एकमात्र भारतीय अमेरिकी सांसद बेरा ने कहा कि अधिकारियों ने तुंरत कार्रवाई की और एफबीआई ने जांच शुरू की है.
उन्होंने कहा, ‘आशा है कि हमारे अल्पसंख्यक समुदाय जिन चीजों का सामना करते हैं ऐसे असली मुद्दों से निपटने के लिए हमें राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना चाहिए और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच समझ तथा विविध समुदाय के बीच फिर से भरोसा कायम करना होगा’.
न्यूयार्क से डेमोक्रेटिक सांसद ग्रेस मेंग ने मेडिसन शहर की इस घटना पर अपनी चिंता प्रकट की है. छह फरवरी को एक पुलिस अधिकारी की ज्यादती से सुरेशभाई पटेल आंशिक रूप से लकवाग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा ‘अलाबामा मेडिसन का प्रकरण बहुत ही व्यथित करने वाला है.’ उन्होंने कहा ‘इस मामले में क्या होगा, इस पर हमारी गहरी नजर रहेगी. हमें उम्मीद है और हम सुरेशभाई पटेल के लिए दुआ करते हैं कि वह जल्द ठीक हो जाएं. इस पर और हालिया अन्य घटनाओं पर चिंतित होने के लिए हमारे पास वजह हैं जो मुस्लिम और दक्षिण एशियाई समुदाय से जुड़ाहो सकता है.’
राजनीतिक जागरुकता के लिए ‘इंडियन अमेरिकन फोरम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संपत शिवांगी ने कहा‘सुरेशभाई के साथ जिस तरह का सलूक हुआ वह अमानवीय और त्रसदीपूर्ण था.’ राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक खुले पत्र में शिवांगी ने पटेल के लिए इंसाफ की मांग की.
उन्होंने कहा ‘लिंकन और मार्टिन लूथर किंग की सरजमीन पर कैसी दुखद घटना हुई.’ न्यूयार्क के चर्चित भारतीय अमेरिकी अटार्नी रवि बत्र ने पटेल के परिवार को अपनी सेवा देने की पेशकश की है जिससे कि वह उन्हें इंसाफ दिला सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें