22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुर में बढ़ा खसरा व चेचक का प्रकोप

फोटो,नं.- 7 (बीमारी से ग्रसित ग्रामीण )प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव में इन दिनों खसरा व चेचक बीमारी का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोदिन बीमारी के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. एकाएक इस बीमारी के प्रकोप की वजह से नौनिहाल समेत सभी […]

फोटो,नं.- 7 (बीमारी से ग्रसित ग्रामीण )प्रतिनिधि, झाझा प्रखंड क्षेत्र के महापुर गांव में इन दिनों खसरा व चेचक बीमारी का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिनोदिन बीमारी के चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. एकाएक इस बीमारी के प्रकोप की वजह से नौनिहाल समेत सभी लोग परेशान हैं. गांव के दर्जनों बच्चे उक्त बीमारी से ग्रस्त हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शोभा कुमारी (7 वर्ष),अंजनी (5 वर्ष),ममता (8 वर्ष),विपिन (4 वर्ष ),चांदनी(15 वर्ष ),रिंकी (3 वर्ष ) समेत दर्जनों बच्चे बीमारी से ग्रसित है और इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को भी दिया गया है. लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बीमारी पीडि़त लोगों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस संबंध में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राम स्वरुप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को गांव का दौरा किया गया तथा बीमारी की रोकथाम हेतु एएनएम को आवश्यक निर्देश दिया गया है. इस बीमारी की कोई कारगर दवा नहीं है. इस बीमारी में दर्द एवं बुखार की दवा दी जाती है,जिसका वितरण बीमारी से ग्रसित लोगों के बीच कि या जा रहा है. पीडि़त बच्चों एवं वयस्कों नर नजर रखी जा रही है. डॉ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जो बच्चे शुरुआती दौर में टीका नहीं लगवाते हैं, उन्हें इस तरह के बीमारी होने का खतरा बना रहता है. ग्रामीणों को सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि एएनएम या अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें. ताकि इस तरह की बीमारियों से बचा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें