22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा का उदघाटन

फोटो:9(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करती अतिथि)प्रतिनिधि, गिद्धौरप्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के नये शाखा का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की पुत्री श्रेयसी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम आरके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार व शाखा प्रबंधक महेश […]

फोटो:9(दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करती अतिथि)प्रतिनिधि, गिद्धौरप्रखंड मुख्यालय के समीप बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के नये शाखा का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. दिग्विजय सिंह की पुत्री श्रेयसी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम आरके गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार व शाखा प्रबंधक महेश प्रसाद ने श्रेयसी सिंह को बुके देकर सम्मानित किया.मौके पर उपस्थित बैंक के अधिकारियों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि मैं इसी गिद्धौर की धरती पर पली बढ़ी हूं और यहां की ही बेटी हूूं. उन्होंने कहा कि इस बैंक का उद्घाटन करते हुए मुझे एैसा एहसास हो रहा है कि यहां के लोग मुझसे काफी स्नेह रखते है और मेरा काफी सम्मान करते है. इस स्नेह और सम्मान को मैं जीवनपर्यन्त नहीं भूल पाऊगी. इस इलाके के सुंदूर क्षेत्र के ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए यह बैंक हर संभव सहयोग करेगी. अपने संबोधन में शाखा प्रबंधक महेश प्रसाद ने कहा कि यह शाखा इस इलाके के तमाम ग्रामीणों को बैंक से जुड़ी सारी अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करायेगी. इसके पश्चात श्रेयसी सिंह ने बैंक में अपना खाता खुलवाया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार, अंचलाधिकारी महेश प्रसाद, लोजपा नेता राष्टदीप सिंह, चंदन कुमार, अमर सिंह, लक्ष्मीकांत पांडेय, शिवशंकर केसरी, मो. मुयाज खां, रामाश्रय पांडेय, नंदू सिंह, दीपक राम, विकास केसरी समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें