22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीड़ी मजदूरों ने निकाला जुलूस

केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों का विरोधफोटो: 5(कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते बीड़ी मजदूर)प्रतिनिधि, झाझामंगलवार को बीड़ी मजदूर सभा व हिंद मजदूर सभा के बैनर तले झाझा समेत कई क्षेत्रों के बीड़ी मजदूरों ने आगामी एक मार्च से बंद होने वाले बीड़ी उद्योग के विरोध में जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंच कर […]

केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों का विरोधफोटो: 5(कार्यालय परिसर में प्रदर्शन करते बीड़ी मजदूर)प्रतिनिधि, झाझामंगलवार को बीड़ी मजदूर सभा व हिंद मजदूर सभा के बैनर तले झाझा समेत कई क्षेत्रों के बीड़ी मजदूरों ने आगामी एक मार्च से बंद होने वाले बीड़ी उद्योग के विरोध में जुलूस निकाला. जुलूस प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. जुलूस का नेतृत्व संघ के महामंत्री पीएन सिंह एवं अध्यक्ष सुमित्रा देवी कर रहे थे. जुलूस स्थानीय गांधी चौक से निकल कर बजरंग चौक, दूर्गा मंदिर, राजा रंक चौक, फांड़ी चौक, बस स्टैंड हेते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां जुलूस धरना के रूप में बदल गई. धरना को संबोधित करते महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के गलत नीतियों के चलते बीड़ी व्यवसाय वर्ग एवं मालिकों द्वारा कारखाना आगामी एक मार्च से बंद करवाया जा रहा है. झाझा समेत पूरे जिले में लगभग साढ़े तीन लाख बीड़ी मजदूर है. यदि एक साथ सारे बीड़ी कारखाने बंद हो जाऐंगे तो बीड़ी मजदूरों की स्थिति काफी जर्जर हो जायेगी. भुखमरी के कगार पर चले आऐंगे. उन्होंने सरकार से इस बिंदु पर गंभीरता पूर्वक विचार करने को कहा मजदूर सूरजी देवी, शांति देवी, पप्पू सिंह, मंगिया देवी, फलिया देवी, यमुना यादव, मीना रवैया, टीना हांसदा समेत कई लोगों ने बताया कि पूरा परिवार बीड़ी पर आधारित है. यदि बीड़ी उद्योग बंद हो जायेंगे. तो हमारा पूरा परिवार भूखे मर जायेंगे. उपरोक्त लोगों ने बताया कि जब तक सरकार पूर्ण विचार नहीं करती हैं तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अशोक सिंह, सविता देवी समेत दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें