सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किक’ से इंडस्ट्री में फिर से खुद को रिलांच करार देती जैकलीन फर्नाडीज जल्द ही फिल्म ‘रॉय’ में नजर आनेवाली हैं. एक एक्ट्रेस के तौर पर वह इस फिल्म को बहुत ही चुनौतीपूर्ण बताती हैं. जैकलीन से उनकी इस फिल्म और कैरियर पर उर्मिला कोरी की बातचीत के मुख्य अंश.
क्या वजह रही जो आपने ‘रॉय’ को हां कहा?
इस फिल्म को हां कहने की पहली वजह यह थी कि इसमें मुङो डबल रोल करने का मौका मिल रहा है. मैं फिल्म में आयशा और टिया के किरदार में हूं. फिल्म की कहानी भी बहुत अच्छी है और मेरे कोएक्टर्स भी. निर्देशक विक्रमजीत भले ही नवोदित हैं, लेकिन उन्हें अपने काम में महारत हासिल है. ये सारी वजहें भी रहीं, जो मैं ‘रॉय’ से जुड़ी.
डबल रोल करने में किस तरह की चुनौतियां पेश आयीं?
दोनों किरदार बहुत अलग-अलग हैं. आयशा स्ट्रगल कर रही फिल्म निर्देशक है. उसे एक फिल्म बनाना है. उसके पास कहानी तो है, लेकिन फिल्म बनाने के लिए पैसे नहीं हैं. आयशा जहां एक मॉर्डन, स्ट्रांग और चुलबुली किस्म की लड़की है, वहीं टिया बहुत कम बोलती है. इमोशनल है. उसे चुप रहना पसंद है. दोनों जुड़वा बहनें नहीं हैं, इसलिए मुङो एक सी हरकतें नहीं करना था. मुङो दोनों को बिल्कुल ही अलग दिखाना था. दोनों किरदारों को अलग-अलग बनाने के लिए मैंने पहले एक किरदार का टैटू बनवाया. ज्वेलरी का भी अलग ऑप्शन रखा. मैंने खुद ज्वेलरी की डिजाइन की है. वॉइस मॉडय़ूलेशन पर भी बहुत काम किया ताकि दोनों किरदारों की डायलॉग डिलीवरी अलग-अलग अंदाज में कर सकूं. वैसे यह बहुत ही मुश्किल था.
रनबीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?
रनबीर और अर्जुन दोनों ही टैलेटेंड एक्टर हैं, लेकिन दोनों का काम करने का तरीका एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. रनबीर सेट पर कम बोलते हैं. मुङो वह थोड़े शर्मीले लगे. रनबीर ज्यादा रिहर्सल करने में यकीन नहीं करते, लेकिन कैमरा ऑन होते ही कमाल कर जाते हैं. वह डायलॉग ऐसे बोलते हैं, जैसे एक्टिंग नहीं, मुझसे बात कर रहे हों. एकदम नेचुरल. वहीं अजरुन को रिहर्सल करना पसंद है. वह सिर्फ अपने काम से मतलब रखते हैं. अजरुन पूरी स्क्रिप्ट से जुड़े हुए रहते थे. सेट पर वह सुधार भी किया करते थे. फिल्म शुरू होने से पहले अजरुन और मैंने वर्कशॉप भी किया था. कुल मिला कर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मुङो दो अलग- अलग लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से काम करने का मौका मिला, जो बहुत ही अच्छा था.
यह सस्पेंस ड्रामा फिल्म है. क्या आपको लगता है कि यह वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट फिल्म है?
यह फिल्म 13 फरवरी को रिलीज हो रही है. वेलेंटाइन डे का समय है और यह फिल्म रोमांटिक कपल्स के लिए परफेक्ट है. मैं मानती हूं कि ‘रॉय’ एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है, लेकिन इसमें एक लवस्टोरी भी है.
वेलेंटाइन डे को लेकर आपकी कुछ खास प्लानिंग है?
कुछ खास प्लानिंग नहीं है. मैं ‘रॉय’ के प्रीमियर में बिजी रहूंगी.
‘किक’ के बाद लाइफ कितनी बदली है?
एक एक्ट्रेस के तौर पर काफी बदल गयी है. मैं ‘किक’ में सलमान खान की हीरोइन थी, जिस वजह से इंडस्ट्री में मेरी वैल्यू अब बढ़ गयी है. मैं उस फिल्म को इंडस्ट्री में अपना रिलांच कहूं, तो गलत नहीं होगा. जिस तरह के रोल और फिल्में अब मुङो मिल रही हैं,‘किक’ के पहले नहीं मिली थीं. वैसे एक एक्ट्रेस के तौर पर भी ‘किक’ मेरे लिए काफी सीखनेवाला अनुभव थी. मेरी हिंदी ‘किक’ की वजह से काफी अच्छी हुई. फिल्म की डबिंग ही नहीं, प्रमोशन के दौरान भी सलमान इस बात का पूरा ध्यान रखते कि मैं हिंदी में ही बात करूं. सलमान बहुत ही इंस्पायरिंग हैं. उनसे हमेशा ही बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
‘मर्डर टू’ और ‘किक’ के बीच में असफलता का एक लंबा दौर आपने देखा है. आप उस वक्त खुद को किस तरह मोटिवेट करती थीं?
यह सच है कि वह वक्त बहुत मुश्किल था. लेकिन मैं खुद को लकी मानती हूं कि मेरे आसपास बहुत अच्छे लोग हैं, जो हमेशा ही मुङो प्रोत्साहित करते थे. मुङो याद है श्रद्धा कपूर और मैं एक ही डांस स्कूल में डांस सीख रहे थे. दोनों का अच्छा वक्त नहीं चल रहा था. हम दोनों डिस्कस करते थे कि कब चीजें हमारे लिए भी अच्छी होंगी. अब देखिए श्रद्धा भी बहुत अच्छा कर रही हैं.