फोटो:6(प्रदर्शन करते ग्रामीण) चकाई. चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अंतर्गत हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय के लगातार बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जम कर हो-हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण में किशुन मरांडी, बीरेन हैंम्ब्रम, मंझला मरांडी, संतोष हेंब्रम, छोटकी हेंब्रम, छुटकी किस्कू , शुशीला टुड्डू, सावनी हेंब्रम, दिनेश हेंब्रम , महेश हेंब्रम , बड़की हेंब्रम, अनिल मुर्मू, शिवलाल हेंब्रम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष कर रहे प्रदर्शन के दौरान बताया कि हरिहरपुर विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमणी पासवान के अलावे एक अन्य सहायक शिक्षक राधेश्याम रावत कार्यरत है. दोनों शिक्षक विद्यालय नहीं आते हैं जिससे इस विद्यालय में नामित बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. यहां के छात्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे उपयोगी योजना जैसे मध्याह्न भोजन, पोशाक, छात्रवृत्ति राशि आदि के लाभ से वंचित रह रहे हैं. इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत चकाई बीडीओ चंदन कुमार से भी किया. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर डीइओ बी एन झा ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी. ग्रामीणों द्वारा दी गयी जानकारी पर जांच करवाया जायेगा. दोषी पाये जाने पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.
BREAKING NEWS
विद्यालय बंद रहने से ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
फोटो:6(प्रदर्शन करते ग्रामीण) चकाई. चंद्रमंडीह शैक्षणिक अंचल अंतर्गत हरिहरपुर प्राथमिक विद्यालय के लगातार बंद रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष जम कर हो-हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीण में किशुन मरांडी, बीरेन हैंम्ब्रम, मंझला मरांडी, संतोष हेंब्रम, छोटकी हेंब्रम, छुटकी किस्कू , शुशीला टुड्डू, सावनी हेंब्रम, दिनेश हेंब्रम , महेश हेंब्रम , […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement