वेलेंटाइन वीक का तीसरा और रिश्तों में मिठास घोलने का दिन है चॉकलेट डे. एक स्वीट डिश के रूप में तो चॉकलेट मशहूर है ही लेकिन जब बात आती है इजहार-ए-मोहब्बत की, तब चॉकलेट की महत्ता और बढ़ जाती है. चॉकलेट और प्यार का गहरा रिश्ता है, क्योंकि दोनों का स्वाभाव एक जैसा ही है. मिठास, तृप्ति और खुमार दोनों में एक समानता है. दोनों को बयां करना एक जैसा ही है.
बिखेरें चॉकलेट की भीनी खुशबू
चॉकलेट बुके
प्यार का इजहार चॉकलेट से करने का एक अलग ही मजा है. चॉकलेट को बुके की तरह डेकारेट करें और अपने प्रिय जन को दें. वो आपके इस अंदाज-ए-बयां को भूल ना पायेंगे.
चॉकलेट सेंटेड कैंडल्स
इस चॉकलेट डे अपने प्रिय जन को सेंटेड कैंडल्स भी दे सकते हैं. पर याद रहे, चॉकलेट सेंटेड कैंडल्स के साथ आपका प्यार भी उनके साथ है.
चॉकलेट नुमा वातावरण
चॉकलेट ना सिर्फ खाने में मजेदार होती है, बल्कि इसकी महक भी माहौल को दिलकश बनाती है. इस चॉकलेट डे अपने प्यार को चॉकलेट स्प्रे या डियो दें और देखें कि आपके प्यार की खुशबू कैसे आपकी जिंदगी को महकाती है.