28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता कस्तूरबा की छात्रा बरामद

सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई 10 वर्षीय छात्रा जूली कुमारी को रविवार को थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया से बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार सिकंदरा दूर्गा स्थान मुहल्ला निवासी सुरेश दास की पुत्री पिछले सोमवार से विद्यालय से गायब हो गयी थी. लेकिन वार्डन विजया […]

सिकंदरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई 10 वर्षीय छात्रा जूली कुमारी को रविवार को थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया से बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार सिकंदरा दूर्गा स्थान मुहल्ला निवासी सुरेश दास की पुत्री पिछले सोमवार से विद्यालय से गायब हो गयी थी. लेकिन वार्डन विजया भारती ने इस संबंध में छात्रा के परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी थी. शनिवार को कस्तूरबा की एक छात्रा रूपा कुमारी ने उसकी मां को इस संबंध में जानकारी दी. जिसके बाद उसकी मां ने स्थानीय थाने में छात्रा के गायब होने के संबंध में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी थी. इस संबंध में वार्डन विजया भारती ने बतायी कि जूली बीते सोमवार से ही विद्यालय से गायब हो गयी थी.जब हमलोग खोजबीन कर रहे थे तो एक छात्रा ने बतायी थी कि जूली घर पहुंच गयी हैं इसलिए आश्वस्त थे. इधर रविवार को जूली को महादेव सिमरिया से बरामद कर लिया गया. इस संबंध में उसकी मां ने बताया कि जूली विद्यालय से भागने के बाद भटक कर महादेव सिमरिया पहुंच गयी थी. रविवार को एक सब्जी विक्रेता द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद जूली को महादेव सिमरिया से लाया गया. विद्यालय से भटकी जूली को महादेव सिमरिया में एक व्यवसायी ने आश्रय दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें