22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रा के गायब होने के मामले में वार्डेन व संचालक का रवैया लापरवाहीपूर्ण

सिकंदरा . कस्तूरबा विद्यालय से छात्रा के गायब हो जाने के मामले में विद्यालय की वार्डेन विजय भारती व संचालक विनय कुमार का रवैया बेहद ही लापरवाह भरा दिखायी दे रहा है. छात्रा जूली कुमारी के विद्यालय के गायब हो जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं […]

सिकंदरा . कस्तूरबा विद्यालय से छात्रा के गायब हो जाने के मामले में विद्यालय की वार्डेन विजय भारती व संचालक विनय कुमार का रवैया बेहद ही लापरवाह भरा दिखायी दे रहा है. छात्रा जूली कुमारी के विद्यालय के गायब हो जाने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उसके परिजनों को इसकी जानकारी नहीं देना कई सवाल खड़े कर रहा है. वहीं शनिवार को जूली के परिजनों को जानकारी मिलने के बाद वार्डेन विजया भारती का अचानक तीन दिन के छुट्टी पर चले जाना व कस्तूरबा विद्यालय के संचालक सह मध्य विद्यालय सिकंदरा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार का एक साथ गायब होना भी सवालों के घेरे में है. हालांकि इस मामले में वार्डेन विजया भारती को कस्तूरबा की छात्राओं का साथ मिल रहा है. कस्तूरबा विद्यालय छात्रावास में रहने वाली आरती कुमारी, वीणा, खुशबू, रीना, कल्पना, जयमाला, पूजा, सुलेखा, गौरी, नीतु, कृति आदि ने बताया कि जूली मानसिक रुप से काफी कमजोर थी. जिसके कारण विजया मैडम उसे अपने ही कमरे में रखती थी. जूली के रवैये से परेशान होकर विजया मैडम ने कई बार उसकी मां को उसे विद्यालय से ले जाने की बात भी कही थी. वहीं विद्यालय की कुसुम नाम की एक छात्रा ने बताया कि दो दिन पूर्व भी सिकंदरा चौक पर जूली को सब्जी खरीदते देखा था. वहीं विद्यालय की छात्राओं ने बताया कि जूली पूर्व में भी कुआं में कूदने की बात कही थी. ऐसे में विद्यालय के छात्राओं के बयान ने जूली के गायब होने की मामले को काफी पेचीदा बना दिया है. मामला चाहे जो भी हो लेकिन विद्यालय के संचालक द्वारा जूली के परिजनों को गायब होने की जानकारी नहीं देने के कारण मामला काफी गंभीर दिखाई पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें