बीजिंग : एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से चीन के गुआंगडोंग प्रांत में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना कल हुईडोंग काउंटी के एक बाजार में हुई. इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित मालगोदाम में लगी आग से 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार आग पर कल शाम तक काबू पा लिया गया था. रिपोर्ट में कहा गया कि घटना में 17 से अधिक लोगों की मौत हो गई और एक दमकलकर्मी बुरी तरह से झुलस गया. आग पर काबू पाने के लिए 20 से अधिक दमकल गाडियां भेजी गईं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.