21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी एक विचारधारा पर संगोष्ठी का आयोजन

अहिंसा रूपी हथियार की दुनिया को जरूरतफोटो 14 (संगोष्ठी में भाग लेते लोग)सिकंदरा . सत्य और अहिंसा रूपी जिस हथियार का प्रयोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में आजादी दिलाने के लिए की थी. आज उस हथियार की दुनिया को सबसे ज्यादा जरूरत है. सत्य, अहिंसा व मानवता की रक्षा के लिए किया गया उनका […]

अहिंसा रूपी हथियार की दुनिया को जरूरतफोटो 14 (संगोष्ठी में भाग लेते लोग)सिकंदरा . सत्य और अहिंसा रूपी जिस हथियार का प्रयोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में आजादी दिलाने के लिए की थी. आज उस हथियार की दुनिया को सबसे ज्यादा जरूरत है. सत्य, अहिंसा व मानवता की रक्षा के लिए किया गया उनका त्याग अनुकरणीय है. उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अर्जुन मंडल ने गुरुवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में गांधी एक विचारधारा पर आयोजित संगोष्ठी के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटने के 100 साल पूरे होने के सम्मान में आयोजित किया गया. अपने संबोधन में मंत्री श्री मंडल ने कहा कि 67 वर्ष पूर्व एक अतिवादी नाथू राम गोडसे ने गांधी की हत्या कर दी थी. लेकिन उनके विचारों को कभी मिटाया नहीं जा सकता. गांधी के विचार पूर्व में जितने प्रासंगिक थे आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. इस देश को आजादी दिलाने में गांधी का योगदान काफी अमूल्य है. वहीं संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा के पूर्व जिला सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज कुछ लोग बापू के हत्यारे को महिमामंडित करने में लगे हैं. लेकिन जिस तरह से देश ओर दुनिया में हिंसात्मक प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है उससे त्राण दिलाने में महात्मा गांधी द्वारा दिया गया अहिंसा नामक हथियार ही सफल हो सकता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो खालिद बेग ने की. वहीं संगोष्ठी में महेश्वर पासवान, शिवशंकर चौधरी, राजेंद्र सिंह, राजेश पासवान, शशिभूषण सिंह, अंबिका यादव, विनोद मंडल, मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें