नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनवायी. जन-धन योजना के तहत गरीबों का खाता तो खुलवा दिया गया, लेकिन उसमें सरकार की तरफ से रकम नहीं डाली गयी. शहर के लोगों के हाथों में झाड़ पकड़ा दिया गया. गंदगी शहर के लोग ही फैलाते हैं. आदिवासियों के गांवों में जाइये. वहां की सड़कें साफ मिलेगी. झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने का एक उद्देश्य यह भी है कि गुजरात के लोगों को यहां व्यापार करने का मौका मिले. गुजरात के व्यापारी ऐसे हैं जिन्होंने 100 रुपये किलो नमक बिकवा दिया. जबकि हमारे यहां दुकान के बाहर नमक का बोरा फेंका रहता है और चोरी तक नहीं होती है. हम यहां ऐसे व्यापारियों का भी विरोध करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे शासन काल में छोटी-मोटी चोरियां होती थी. लेकिन अब तो डाके पड़ रहे हैं. विधि-व्यवस्था भी कहां ठीक है.
Advertisement
झामुमो स्थापना दिवस: तो हम क्या बाहरियों को माला पहनायें, कि आरती उतारें!
धनबाद : झारखंड विधान सभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अफसरों की बहाली में आदिवासियों और मूलवासियों को पचास प्रतिशत और तृतीय व चतुर्थ वर्गो की बहाली में सौ प्रतिशत आरक्षण की मांग की. वह बुधवार की रात यहां गोल्फ ग्राउंड में झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह […]
धनबाद : झारखंड विधान सभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में अफसरों की बहाली में आदिवासियों और मूलवासियों को पचास प्रतिशत और तृतीय व चतुर्थ वर्गो की बहाली में सौ प्रतिशत आरक्षण की मांग की. वह बुधवार की रात यहां गोल्फ ग्राउंड में झामुमो के 43वां स्थापना दिवस समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा : हमारे यहां के लोग नौकरी के लिए छत्तीसगढ़, बिहार, प. बंगाल जाते हैं जो उन्हें मारा-पीटा जाता है. तो यहां क्या बिहार, यूपी और दूसरी जगहों के लोगों को हम माला पहनायें, कि आरती उतारें.
झारखंड की खनिज संपदा पर व्यापारियों की नजर है. राज्य में अब कोल इंडिया की जगह अंबानी व अडाणी खनन करेंगे. इसका ताजा उदाहरण है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबसे पहला काम टाटा के लीज का नवीनीकरण किया है. उन्होंने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का जोरदार विरोध किया और इसे जनता पर थोपा हुआ कानून बताया. हर सप्ताह मुख्यमंत्री दिल्ली जा रहे हैं. मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. क्योंकि अंबानी और अडाणी से हरी झंडी नहीं मिल रही है.
बच्चे को पढ़ायें अफसर बनायें : शिबू
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि यहां के लोग अब पेटभरवा नहीं रहेंगे. यहां जमीन के अंदर खनिज है जो सरकार की है , जंगल भी सरकार का है . ऐसे में हमारे पास सिर्फ मजदूरी करने के अलावा कोई चारा नहीं है और कोई भी व्यक्ति मजदूरी करके अमीर नहीं बन सकता है. ऐसे में एक ही रास्ता हमारे पास है कि हम अपने बच्चों को खूब पढ़ायें और उन्हें अफसर बनायें. कहा कि झारखंड धनी है, पर यहां के लोग गरीब हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement