वाशिंगटन : रक्षा मंत्री के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से नामित एश्टन कार्टर ने आज कहा कि भारत के साथ रक्षा संबंधों को मजबूत करना और सैन्य तकनीक के सह-उत्पादन तथा सह-विकास को बढाना उनकी शीर्ष प्राथमिकता में होगा.
कार्टर ने अपने मनोनयन की पुष्टि की सुनवाई के दौरान सीनेट आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के सदस्यों से कहा, ‘भारत और अमेरिका ने मजबूत रणनीतिक साझेदारी बनायी है.
भारत क्षेत्र में सुरक्षा का महत्वपूर्ण प्रदाता है और समुद्री सुरक्षा से लेकर मानवीय सहायता तथा व्यापक क्षेत्रीय स्थिरता तक के मुद्दों पर साझेदार है.’ उन्होंने समिति के प्रश्नों के लिखित जवाब में कहा, ‘अमेरिका-भारत रक्षा संबंधों को मजबूत करना उप रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी प्राथमिकता थी और अगर मुहर लगती है तो मैं इस संबंध को सतत विकास को प्राथमिकता देता रहूंगा.’
कार्टर ने कहा कि रक्षा मामले अमेरिका-भारत रिश्तों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.