28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के साथ मारपीट कर वाहन लेकर भागे लोग

लक्ष्मीपुर. लक्ष्मीपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर एक वाहन मालिक व चालक द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वाहन लेकर भागने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर केनुहट चौक के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा […]

लक्ष्मीपुर. लक्ष्मीपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर एक वाहन मालिक व चालक द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट कर वाहन लेकर भागने का समाचार मिला है. जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग पर केनुहट चौक के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी दिलीप कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें वाहनों के कागजात,डिक्की आदि की जांच पड़ताल की जा रही थी. मौके पर वाहन चालक द्वारा कागजात आदि नहीं दिखाये जाने पर अधिकारी पुलिस कर्मियों को वैसे वाहन को थाना में जमा करने का आदेश दे रहें थे. इसी दौरान अधिकारी द्वारा ईंट से लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करने के उपरांत एक पुलिस कर्मी को साथ लगाकर उक्त वाहन को थाना भेजा जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर के मालिक व चालक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट कर वाहन लेकर भागने लगा. भागने के क्रम में उक्त वाहन अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गया. इस घटना में भी लोग बाल बाल बचे. तभी घटना के बाद चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस वाहन को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें