Advertisement
परिवार के हर सदस्य को बना लें दोस्त
दक्षा वैदकर पिछले दिनों नौवीं क्लास के एक बच्चे ने मुङो मेल में लिखा कि ‘क्लास में उसका कोई दोस्त नहीं है. सब उसे अकेला छोड़ देते हैं और कभी-कभी उसका मजाक उड़ाते हैं. यह सब इसलिए क्योंकि वह बोलते-बोलते अटक जाता है.’ एक परिचित ने बताया कि ‘मैं कॉलेज में अलग-थलग पड़ जाती हूं. […]
दक्षा वैदकर
पिछले दिनों नौवीं क्लास के एक बच्चे ने मुङो मेल में लिखा कि ‘क्लास में उसका कोई दोस्त नहीं है. सब उसे अकेला छोड़ देते हैं और कभी-कभी उसका मजाक उड़ाते हैं. यह सब इसलिए क्योंकि वह बोलते-बोलते अटक जाता है.’ एक परिचित ने बताया कि ‘मैं कॉलेज में अलग-थलग पड़ जाती हूं.
मेरी क्लास की सारी लड़कियों का अपना-अपना ग्रुप है और वे मुङो ग्रुप में शामिल नहीं करतीं.जब भी वह कहीं बैठ कर बात कर रही होती हैं और मैं वहां पहुंच जाती हूं, तो लड़कियां टॉपिक चेंज कर देती हैं या उठ कर चली जाती हैं. बर्थडे पार्टी हो या मूवी देखने का प्लान, कोई मुङो इनवाइट नहीं करता. दूसरे दिन कॉलेज में सब चर्चा करती मिलती हैं कि फलां मूवी अच्छी थी, उसकी पार्टी में मजा आया. यह सुन बुरा लगता है.’
दोस्तों कभी-कभी ऐसी परिस्थितियों से हमें भी गुजरना पड़ता है. इस कठिन समय से भी निकला जा सकता है. सबसे पहले आप खुद को टटोलें कि वह कौन-सी कमी है, जो आपको इन लोगों से अलग कर रही है.
अगर वह ड्रेसिंग स्टाइल, बातचीत का तरीका, दरुगध आना जैसी चीज है, तो आप इसे ठीक कर सकते हैं. लेकिन अगर ऐसी कोई बात नहीं है, तो खुद में खुश रहना सीखें. यह जरूरी नहीं है कि आप जहां पढ़ते हैं या जहां काम करते हैं, वहां आपको सभी पसंद करें.
आप उन लोगों के पीछे भला क्यों भागेंगे, जिन्हें दोस्तों की पहचान नहीं, जिन्हें आपकी अच्छाई नजर नहीं आती. ऐसे लोगों को दोस्त बनाने की कोशिश करना भी बेकार है. आप अपने टीचर्स से घुलने-मिलने की कोशिश करें. उनसे पढ़ाई, भविष्य के बारे में बात करें. जिंदगी के बारे में बात करें. आप अपनी मम्मी, बहन, भैया या पापा को अपना बेस्ट फ्रेंड बनाएं.
याद रखें कि परिवार से बढ़ कर कोई बेस्ट फ्रेंड नहीं होता. आप क्यों अपनी मम्मी के साथ ही फिल्म देखने नहीं चली जातीं. आप अपनी बहन के साथ मस्ती करें. अगर परिवार में ऐसा कोई नहीं है, तो हॉबी डेवलप करें. आप इंगलिश कोचिंग ज्वॉइन करें, संगीत क्लास जाएं. जिम ज्वॉइन करें. निश्चित रूप से आपको वहां अच्छे दोस्त मिलेंगे, जो समझदार होंगे.
बात पते की..
– परिवार से अच्छा दोस्त कहीं नहीं मिल सकता. कई बार हम अपने परिवार की खूबी ही समझ नहीं पाते. परिवार के हर सदस्य में एक दोस्त है.
– खुद को इस काबिल बनाएं कि लोग आपके पास दोस्ती का ऑफर ले कर आएं. खुद में कोई गुण विकसित करें और उसे ऊंचाइयों तक पहुंचाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement