21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जज बन कर बचपन का सपना साकार किया

अंबाला : कहते हैं कि बचपन में संजोये सपने जब कामयाब होते हैं , तो मानो जिंदगी को पंख लग जाते हैं. ऐसे ही पंख लगे हैं अंबाला की सोनाली गुप्ता को, जिसने हरियाणा जूडिशियल सर्विसेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सोनाली गुप्ता का कहना है कि वह एक सपना कभी देखा करती थीं कि […]

अंबाला : कहते हैं कि बचपन में संजोये सपने जब कामयाब होते हैं , तो मानो जिंदगी को पंख लग जाते हैं. ऐसे ही पंख लगे हैं अंबाला की सोनाली गुप्ता को, जिसने हरियाणा जूडिशियल सर्विसेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया. सोनाली गुप्ता का कहना है कि वह एक सपना कभी देखा करती थीं कि वो मजिस्ट्रेट बन कर अच्छा न्याय करेंगी और उस सपने को साकार करने के लिए उसने दिल्ली से एलएलबी की डिग्री हासिल की. उनके मामा, जो सेशन जज हैं उन्होंने उनका मार्गदर्शन किया. एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखनेवाली सोनाली ने बताया कि उसकी मां एक शिक्षक हैं उसके पिता व्यवसायी हैं.

सही फैसला लूंगी : सोनाली का कहना है कि उसका अब मुख्य लक्ष्य अदालतों में आनेवाले मामलों का शीघ्र न्याय करना है. मैं एक उचित फै सला लूंगी, जिससे लोगों को उनका इंसाफ मिल सके . सोनाली की मां का कहना है कि जब से मेरी बेटी का रिजल्ट आया है बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मुङो अपने बेटी सोनाली पर गर्व है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें