पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि वितरण में अनियमितता फोटो,नं.- 6 (विरोध-प्रदर्शन करते ग्रामीण )प्रतिनिधि, खैराप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एकटरवा के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक संजय यादव द्वारा पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर सोमवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दिया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रभारी व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी किया. मौके पर छात्रा रानी सोरेन,सविता सोरेन,अंजू मरांडी,ग्रामीण छोटू मरांडी, अनिल मरांडी, संजय सोरेन, ऐतवारी मरांडी आदि ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी से पोशाक व छात्रवृत्ति राशि की मांग की जाती है तो बार-बार टालमटोल करते हैं. कभी कहते हैं विभाग से राशि नहीं मिली है,तो कभी कहते हैं एक -दो दिन बाद आ कर ले लेना. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी सही से नहीं मिलता है और न ही शिक्षक सही समय पर विद्यालय आते हैं. पिछले साल भी पोशाक राशि मद में मात्र 15 हजार रुपया का वितरण किया गया था. जबकि आसपास के सभी विद्यालय में पोशाक व छात्रवृति की राशि का वितरण कर दिया गाया है. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग पर काफी देर तक अड़े रहे. इस बाबत प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
ग्रामाीणों ने विद्यालय में ताला जड़ा
पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि वितरण में अनियमितता फोटो,नं.- 6 (विरोध-प्रदर्शन करते ग्रामीण )प्रतिनिधि, खैराप्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय एकटरवा के छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक संजय यादव द्वारा पोशाक राशि व छात्रवृत्ति राशि वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर सोमवार को विद्यालय में तालाबंदी कर दिया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में प्रभारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement