जमुई . आगामी 15 एवं 22 फरवरी को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर एडीएम चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक व प्रेक्षक को संबोधित करते हुए एडीएम श्री नारायण ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा के लिए जिले के आठ विद्यालयों में केंद्र बनाया गया है. जिसमें 5154 परीक्षार्थी भाग लेंगे. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा के पूर्व अपने-अपने केंद्रों पर पर्याप्त कुरसी, टेबुल, बेंच, लाइटिंग, पीने का पानी, विद्यालय परिसर की साफ -सफाई, शौचालय की स्थिति आदि को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि द्वितीय स्नातक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या 222002 एवं 224799 है. एडीएम ने परीक्षा में पारदर्शिता बरतने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरे परीक्षा की वीडियोग्राफी सही तरीके से कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा, वरीय उप समाहर्ता रवि राकेश, सुभाष कुमार समेत दर्जनों पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर प्रशिक्षण
जमुई . आगामी 15 एवं 22 फरवरी को बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली द्वितीय स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण, भीड़ नियंत्रण व कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन को लेकर एडीएम चौधरी अनंत नारायण की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर स्थित संवाद कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement