फोटो: 2( मौन जुलूस में शामिल लोग)झाझा. झाझा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध जनों ने विशाल मौन जुलूस रेलवे चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच कार्यालय से निकाला. जुलूस उक्त स्थल से निकल कर मुख्य बाजार, थाना चौक, राजा रंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, महात्मा गांधी चौक, फांड़ी चौक, बस स्टैंड होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंच कर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह को अनुमंडल की मांग को ले कर एक ज्ञापन भी सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए समाजसेवी धर्मदेव यादव ने बताया कि झाझा आजादी के पहले भी रेल के नजर में एक महत्वपूर्व स्थान रखता था. आजादी की लड़ाई के दौरान झाझा पूरे जमुई का राजनीतिक केंद्र रहा है . विडंबना है कि आजादी के बाद राजनीति का स्वरूप बदल गया तथा जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो गयी. राज्य भर के वैसे स्थान जो झाझा की तुलना में कहीं भी सामने नजर नहीं आता हैं. आज वह जगह अनुमंडल जिला या फिर प्रमंडल का दर्जा पा चुका है. जबकि झाझा में पुलिस अनुमंडल कार्यालय, जिलास्तरीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क कार्यालय, विद्युत विभाग का प्रमंडलीय स्तर कार्यालय, जल संसाधन एवं लघु सिंचाई का कार्यपालक अभियंता कार्यालय समेत कई महत्वपूर्ण कार्यालय मौजूद है. बावजूद इसके अनुमंडल का दर्जा प्राप्त नहीं है. जुलूस में घनश्याम बंका, कृपा साव, दामोदर सिंह, सूर्या वत्स, अब्दूल कैयूम, चंद्रदेव यादव, राजेंद्र यादव राजेश कुमार सिंह, सदानंद राम, मनोज कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
झाझा को अनुमंडल बनाने को ले निकाला मौन जुलूस
फोटो: 2( मौन जुलूस में शामिल लोग)झाझा. झाझा अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले शनिवार को विभिन्न संगठनों के प्रबुद्ध जनों ने विशाल मौन जुलूस रेलवे चौक स्थित आंबेडकर विचार मंच कार्यालय से निकाला. जुलूस उक्त स्थल से निकल कर मुख्य बाजार, थाना चौक, राजा रंक चौक, दुर्गा मंदिर चौक, महात्मा गांधी चौक, फांड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement