27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत बटिया में बांटी गयी उपयोगी सामाग्रियां

सीआरपीएफ ने किया सामाजिक दायित्व का निर्वहनफोटो 4 (ग्रामीणों को सामग्री देते सीआरपीएफ जवान)प्रतिनिधि, सोनोबटिया स्थित सीआरपीएफ जी 215वीं बटालियन द्वारा शुक्रवार को अपने कैंप परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर दहियारी पंचायत के विभिन्न गांवो के गरीब व जरूरतमंदो के बीच कई प्रकार के उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया़ […]

सीआरपीएफ ने किया सामाजिक दायित्व का निर्वहनफोटो 4 (ग्रामीणों को सामग्री देते सीआरपीएफ जवान)प्रतिनिधि, सोनोबटिया स्थित सीआरपीएफ जी 215वीं बटालियन द्वारा शुक्रवार को अपने कैंप परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम आयोजित कर दहियारी पंचायत के विभिन्न गांवो के गरीब व जरूरतमंदो के बीच कई प्रकार के उपयोगी सामग्रियों का वितरण किया गया़ आम जनता में विश्वास को और ज्यादा प्रगाढ़ बनाने हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में दहियारी पंचायात के पिपरा,असोता,उखरिया व डोमाखांड आदि गांव के आार्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच रेडियो, स्कूल बैग, सोलर लैंप, स्वेटर, साड़ी, बच्चों के कपड़े, स्कूल डेस आदि का वितरण किया गया़ दूरस्थ इलाकों से आये ग्रामीण इन उपयोगी चीजों को पाकर बेहद खुशी दिखे़ इस अवसर उपस्थित रहे कैम्प कमांडर निरीक्षक मोहन सिंह सांयाल ने बताया कि सीआरपीएफ सुरक्षा के साथ साथ आम लोगो की मदद के लिये भी सदैव तत्पर रहती है.आयोजित कार्यक्रम के बाबत कहा कि इसे समाजिक जिम्मेदारी समझते कर ही यह कार्य करती है़ मौके पर उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार,संजय यादव व वृज बिहारी के अलावे काफी संख्या में सीआरपीएफ जवान व ग्रामीण मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें