जमशेदपुर: सोशल नेटवर्किग एप व्हाट्स एप पर प्रेम प्रस्ताव का उत्तर नहीं मिलने पर आत्महत्या का संदेश भेज कर जय कुमार घोष (22) ने फांसी लगा ली. मृतक मानगो पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्शनगर में अपने मामा के पास रहता था, जबकि उसका घर बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में है. सूचना पाकर मानगो पुलिस पहुंची.
पुलिस ने जय का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस को उसके मैसेज बॉक्स में कई युवतियों का नाम मिला है. पुलिस प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या की बात मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ठेका कंपनी में काम करता था जय
पुलिस के मुताबिक जय ठेका कंपनी में काम करता था. उसकी कई लड़कियों से दोस्ती थी. वह व्हाट्स एप के जरिये दोस्तों से बातचीत करता था. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उसने अपने महिला मित्र से प्यार का इजहार किया था. इसका जवाब नहीं मिलने पर उसने व्हाट्स एप में जान देने का मैसेज किया. इस दौरान जय ने पंखा में तैयार फंदा की तसवीर भी पोस्ट की थी. पुलिस दोस्तों के नंबर के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.
‘‘प्रेम प्रसंग को लेकर जय द्वारा आत्महत्या करने की बात कही जा रही है. पुलिस उसका मोबाइल फोन जब्त कर जांच में जुट गयी है.
– लक्ष्मण प्रसाद, थाना प्रभारी मानगो.