19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले आठ दिनों तक ठंड का प्रकोप रहेगा जारी

दो या तीन फरवरी को तापमान में आ सकती है भारी गिरावट बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्तप्रतिनिधि, जमुई बुधवार को सुबह में हुई बारिश की वजह से ठंड के तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. बारिश की वजह से सड़कों पर दोपहर तक इक्के -दुक्के […]

दो या तीन फरवरी को तापमान में आ सकती है भारी गिरावट बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्तप्रतिनिधि, जमुई बुधवार को सुबह में हुई बारिश की वजह से ठंड के तापमान में अचानक वृद्धि हो गयी और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गये. बारिश की वजह से सड़कों पर दोपहर तक इक्के -दुक्के लोग ही नजर आये और बच्चे और बूढ़े तो अपने-अपने घरों में दुबके रहे. सरकारी कार्यालयों व विद्यालयों में भी काफी कम उपस्थिति देखी गयी. बीच-बीच में रूक -रूक कर चल रही शीतलहर ने ठंड को और बढ़ा दिया. ठंड के कारण लोग कई जगहों पर अलाव जला कर तापते दिखे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले आठ दिनों तक ठंड में वृद्धि होगी और दो या तीन फरवरी को ठंड में काफी वृद्धि होने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम पवन की वजह से ठंड में वृद्धि होगी और लोगों को फिर से ठंड के वापस लौटने का एहसास होने लगेगा. आठ फरवरी के बाद ही तापमान में वृद्धि होगी और ठंड में धीरे-धीरे कमी आयेगी. कोहरा नहीं के बराबर रहेगा. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश से गेहूं की फसल को कोई नुकसान नहीं होगा. जबकि चना व सरसों के फसल को नुकसान हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें