17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर ने स्वास्थ्य सेवा में धोखाधड़ी का जुर्म कबूला

न्यूयार्क : भारतीय मूल के एक 44 वर्षीय चिकित्सक ने यहां 83,000 अमेरिकी डॉलर की स्वास्थ्य-सेवा धोखाधड़ी के मामले में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे 10 साल तक की जेल की सजा एवं 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर जुर्माना हो सकता है. महेश कुथुर ने वर्ष 2010 से 2011 के बीच शहर के […]

न्यूयार्क : भारतीय मूल के एक 44 वर्षीय चिकित्सक ने यहां 83,000 अमेरिकी डॉलर की स्वास्थ्य-सेवा धोखाधड़ी के मामले में अपना जुर्म कबूल कर लिया है और उसे 10 साल तक की जेल की सजा एवं 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर जुर्माना हो सकता है.
महेश कुथुर ने वर्ष 2010 से 2011 के बीच शहर के एक क्लिनिक में स्वास्थ्य-सेवा के दौरान संघीय बीमा प्रोग्राम ‘मेडिकेयर’ को धोखा देने का अपना जुर्म कबूल किया है.
उसने स्वीकार किया कि उसने मेडिकेयर को वे बिल प्रस्तुत किए थे, जिनमें उसने झूठा दावा किया था कि उसने निजी तौर पर मरीजों को इलाज या सेवाएं उपलब्ध कराई या इसके लिए उसने अन्य लाइसेंसधारी चिकित्साकर्मियों की प्रत्यक्ष रूप से देखरेख की थी.
कुथुर ने व्यक्तिगत रूप से सेवाएं उपलब्ध नहीं करायी थी, क्योंकि वह उस वक्त या तो देश से बाहर था या लास वेगास में था, जहां वह दूसरे चिकित्सा कार्यालय का संचालन कर रहा था.
इन झूठे दावों के परिणामस्वरूप कुथुर को लगभग 83,000 अमेरिकी डॉलर मिले, जिसका वह हकदार नहीं था.
इसके अलावा, उसने यह भी कबूल किया कि उसने अपने न्यूयार्क कार्यालय से अवैध रूप से नियंत्रित दवाइयों की पर्चियां भी जारी की.
कुथुर ने स्वीकार किया कि जब वह न्यूयार्क कार्यालय में नहीं था, तब लिपिकीय स्टाफ मरीजों की दवाइयों की पर्ची अग्रिम तौर पर आंशिक रूप से भर दिया करते थे, जिससे यह लगे कि मरीज क्लिनिक में आए.
उन दवाइयों की पर्चियों को तब लास वेगास में कुथुर के पास भेजा जाता था, जहां वह बिना तिथि वाली पर्चियों पर हस्ताक्षर करता था और उन्हें न्यूयार्क में लिपिकीय स्टाफ को वापस भेज देता था.
इसके बाद लिपिकीय स्टाफ दवाई की पर्चियों पर तारीख लिखता था और जब मरीज कार्यालय में आता था, उस दिन उसे दे दिया जाता था.
अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज डेविड हुर्ड ने इस मामले में सजा सुनाने की तिथि इस साल मई में तय की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें