Advertisement
भारी बर्फबारी से अमेरिका में ”स्नो इमरजेंसी”
न्यूयार्क/ बोस्टन : देश में जहां पिछले दो दिनों में ठंड में कुछ कमी आयी है वहीं अमेरिका इस वक्त बर्फीली तूफान के बीच घिरा हुआ है. कल 26 जनवरी को अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण मैनहैटेन, बोस्टन, न्यूयार्क सिटी में करीब 15 इंच की मोटी चादर बिछ गयी है. इसे लेकर उत्तरी पूर्वी […]
न्यूयार्क/ बोस्टन : देश में जहां पिछले दो दिनों में ठंड में कुछ कमी आयी है वहीं अमेरिका इस वक्त बर्फीली तूफान के बीच घिरा हुआ है. कल 26 जनवरी को अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण मैनहैटेन, बोस्टन, न्यूयार्क सिटी में करीब 15 इंच की मोटी चादर बिछ गयी है. इसे लेकर उत्तरी पूर्वी राज्यों के गर्वनर ने मंगलवार को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं तूफान के मदृदेनजर कई फ्लाइटें भी रद्द कर दी गयी हैं.
पूर्वी मैसाचुसेट्स और बोस्टन के क्षेत्रों में 70 एमएएच की रफ्तार से बर्फीली हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग के तरफ से अनुमान गया है कि लगातार बफाबारी से बोस्टन और न्यूयार्क सिटी के इलाकों में 18 से 36 इंच तक की बर्फ की परत जम सकती है.
मौसम विभाग ने बुधवार सुबह तक बर्फबारी का अंदेशा जताया है और लोगों को सावधानी बरतने के के लिए कहा है. सोमवार को सड़कों पर बर्फ जमे रहने के कारण कई स्थानों पर परिवहन भी बुरी तरह से प्रभावित रहा. बर्फ को सड़कों से हटाने के लिए राज्यों ने ट्रकों, बालू और नमक का इस्तेमाल करके हटाने का काम शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने लोगों से घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement