जमुई . विगत 15 दिनों से जदयू के साथियों के बीच मंत्रियों और सरकार चलाने वाले लोगों के बयान से ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी है और तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री के बयानों से भी पार्टी और सरकार में अजीब माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य ई शंभूशरण, पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, ठाकुर नवीन सिंह व रविंद्र मंडल ने जिला अतिथिगृह में रविवार को पत्रकारों के समक्ष दी. इन लोगों ने बताया कि कृषि मंत्री द्वारा बांका व बोधगया की सभा में दिया गया बयान आपत्तिजनक है. उन्होंने हाल ही में दिल्ली में कहा था कि नीतीश कुमार और शरद यादव पार्टी चलाना चाहते हैं या नहीं. उन्हें ज्ञात होना चाहिए कि नीतीश कुमार ही जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनाव के समय पार्टी का अनुशासन तोड़ने का काम किया था और उनका दल बदलने का बहुत बड़ा इतिहास रहा है. उन्होंने कृषि मंत्री को पार्टी और सरकार से बर्खास्त करने की मांग की तथा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी घडि़याली आंसू बहाने वालों से बचने की सलाह दी.
पार्टी के मंत्रियों के बयान से कार्यकर्ता ऊहापोह में
जमुई . विगत 15 दिनों से जदयू के साथियों के बीच मंत्रियों और सरकार चलाने वाले लोगों के बयान से ऊहापोह की स्थिति पैदा हो गयी है और तीन-चार दिनों से मुख्यमंत्री के बयानों से भी पार्टी और सरकार में अजीब माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जदयू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement