21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मान पाकर गदगद हुए छात्र-छात्राएं

हाजीपुर : मानव चाहे तो असंभव कुछ भी नहीं होता. इसका प्रयास ढंग से करना होगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2013 का उद्घाटन करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करने का अर्थ है देश का विकास. इन्हीं की बदौलत देश और समाज विकास की […]

हाजीपुर : मानव चाहे तो असंभव कुछ भी नहीं होता. इसका प्रयास ढंग से करना होगा. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2013 का उद्घाटन करते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा का सम्मान करने का अर्थ है देश का विकास.

इन्हीं की बदौलत देश और समाज विकास की राह पर बढ़ते हैं. जहां प्रतिभाओं की कमी नहीं होती वह समाज तरक्की की राह पर होता है. नगर पर्षद की सभापति रमा निषाद ने कहा कि आने वाली पीढ़ी इन्हीं प्रतिभाओं की बदौलत आगे विकास की ओर जायेगी. हर वर्ष कुछ छात्र असफल हो जाते हैं, लेकिन असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए. इस दौरान जिले के अनेक क्षेत्रों के विद्यालयों से छात्रछात्रा और उनके अभिभावक पूरे जोशोखरोश से जुटे रहे.

मुख्य प्रायोजकों के साथ वरीय लोजपा नेता एवं स्थानीय निकाय के संभावित प्रत्याशी सह विशुनराय महाविद्यालय, भगवानपुर के अध्यक्ष सह मुख्य न्यासी राजदेव राय, वरीय राजद नेता सह उद्योगपति ईं रवींद्र कुमार सिंह, संत पॉल हाइस्कूल, बागमली, सूरज देव मेमोरियल स्कूल सूरजदेव नगर, पशुपति नाथ मेमोरियल रिसर्च हॉस्पिटल एसडीओ रोड, आदर्श इमरजेंसी एंड ट्रॉमा हॉस्पिटल मड़ई चौक हाजीपुर, वैशाली औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान किराना हाट चौक सराय, सागर गारमेंट्स राजेंद्र चौक, नगर पर्षद हाजीपुर के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

अतिथियों का स्वागत ब्यूरो प्रभारी चंद्र भूषण सिंह शशि ने किया. संचालन दीप स्मिता श्रीवास्तव और अनुपम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके साथ ही भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अवकाश प्राप्त सिविल सजर्न डॉ पीएन सिंह, मुन्ना कुमार, मनीष कुमार पिंटू, सत्यजीत कुमार, भाजपा प्रदेश नेता प्रो अजीत कुमार सिंह, जदयू के मनीष शुक्ला, जिला पार्षद केदार प्रसाद यादव, जदयू किसान प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अनीता कुशवाहा, समाज सेवी मंजु सिंह, गोल, मेंटर आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

इस दौरान प्रभात खबर से जुड़े अमरेश श्रीवास्तव, कुमार हरि भूषण, देवेंद्र गुप्त, पप्पू कुमार, उमेश कुमार विप्लवी,सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रणव कुमार हरपूरी, राहुल, दिलीप कुमार, छायाकार प्रिंस कुमार, मिथिलेश कुमार, दीपक कुमार श्रीवास्तव, नरोत्तम कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार सिंह, विनय कुमार, सुधीर झा, राजीव कुमार सिंह, सिंगेश्वर सिंह, अरविंद कुमार, राजेश्वर कुमार, राजेश कुमार, मनोहर कुमार, नीरज कुमार, मुन्ना कुमार, सुनील कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

* सराहनीय कदम

माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के उत्साह और जोश से भरे छात्रों ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2013 की दिल खोल कर प्रशंसा की. शहर के बीचोबीच स्थित बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम के समारोह स्थल पर जिले के कोनेकोने से छात्रछात्राएं और अभिभावक सुबह 10 बजे से ही पहुंचने लगे थे.

छात्रछात्राओं में प्रभात खबर के इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुकता थी. उनके बीच यह चर्चा थी कि एक समाचार पत्र की ओर से जिले के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान एक सराहनीय कदम है. अपने विद्यालय के सर्वोच्च अंक पानेवाले छात्र सचमुच भीड़ से अलग होते हैं. यह समारोह स्थल पर पंजीयन के लिए खड़ी अनुशासित छात्रछात्राओं की भीड़ से भी परिलक्षित हो रहा था.

पंजीयन के लिए बने काउंटर पर छात्रछात्राओं ने एकएक कर अपना नाम दर्ज कराने के बाद अनुशासित ढंग से सभागार के अंदर स्थान ग्रहण किया. सभागार में पहुंचते ही छात्रछात्राओं ने एक दूसरे से जानपहचान करने और अन्य जानकारी लेने में व्यस्त हो गये. मंच से कार्यक्रम के प्रारंभ होने की सूचना प्रसारित की जाने लगी, जिससे छात्रछात्राओं ने पूरी तन्मयता से मंच की ओर ध्यान केंद्रित किया. पुरस्कार वितरण समारोह प्रारंभ होने से पूर्व नन्हेमुन्‍ने स्कूली बच्चों ने गीत, नृत्य और संगीत प्रस्तुत किया, जिसका भरपूर आनंद प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें