पेरिस : फ्रांसीसी साप्ताहिक शार्ली हेब्दो के ‘सर्वाइवर्स’ अंक की बिक्री लगभग 70 लाख तक पहुंच चुकी है. यह अंक इस व्यंग्य पत्रिका ने अपने पेरिस कार्यालय पर हुए हमले के एक हफ्ते बाद प्रकाशित किया था. विक्रेता ने बताया कि अकेले फ्रांस में इसकी 63 लाख प्रतियां बिक चुकी हैं. शार्ली हेब्दो के पेरिस कार्यालय पर दो बंदूकधारियों ने हमला किया था जिसमें 12 लोग मारे गए थे. मरने वालों में पत्रिका के कुछ प्रमुख काटरूनिस्ट भी शामिल थे.
पत्रिका के विक्रेता ‘मेसेजरीज लियोनायसेज दे प्रेस’ (एमएलपी) ने बताया कि बाकी सात लाख प्रतियों को विदेशी बाजारों में भेजा गया है. शार्ली हेब्दो का ‘सर्वाइवर्स’ अंक हमले के एक सप्ताह बाद 14 जनवरी को प्रकाशित हुआ था. हमले से पहले इस विवादित पत्रिका का औसत सकरुलेशन 60,000 था. इस पत्रिका में राष्ट्रपति से लेकर पोप तक, सभी के कार्टून प्रकाशित होते रहे हैं.
पत्रिका का प्रकाशन जारी है और एमएलपी अब तक इसकी प्रतियां न्यूजस्टैंड पर पहुंचा रहा है. वितरक ने बताया कि आज शाम तक पत्रिका की 70 लाखवीं प्रति भी पहुंचा दी जाएगी. फ्रांस के बाहर से पत्रिका के इस अंक की सबसे ज्यादा मांग बेल्जियम से आई है.