जमुई . भाकपा नगर कमेटी का सम्मेलन बुधवार को देर संध्या नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले में संपन्न हुआ. इस दौरान बबन शर्मा को नगर सचिव, राजू मांझी को सहायक सचिव तथा नागेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया. जबकि 11 सदस्यी नगर कमेटी का भी गठन किया गया. इस मौके पर जिला सचिव नवल किशोर सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गजाधर रजक के अलावे दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे. शोक सभा का आयोजन जमुई. पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव के बुधवार को देर संध्या आकस्मिक निधन पर भाकपा कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित भाकपा कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व विधायक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर दर्जनों भाकपा कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर चकाई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव के निधन पर स्थानीय सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के प्रांगण में प्राचार्य रामानंद भगत की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर प्रो. दुर्गा प्रसाद केशरी के अलावे दर्जनों शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भाकपा नगर कमिटी का सम्मेलन संपन्न
जमुई . भाकपा नगर कमेटी का सम्मेलन बुधवार को देर संध्या नगर परिषद क्षेत्र के खैरमा मुहल्ले में संपन्न हुआ. इस दौरान बबन शर्मा को नगर सचिव, राजू मांझी को सहायक सचिव तथा नागेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया. जबकि 11 सदस्यी नगर कमेटी का भी गठन किया गया. इस मौके पर जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement