चकाई. भाजपा के पूर्व विधायक व वरीय नेता फाल्गुनी यादव के बटपार गांव स्थित पैतृक घर में गुरुवार को सुबह से ही मातमी सन्नाटा पसरा रहा. वहां मौजूद हजारों की भीड़ चुप्पी लगाये थी. सब अपने प्रिय नेता के निधन से आहत दिखे तथा कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. भारी संख्या में मौजूद बूढ़े, बच्चे व महिलाएं लगातार विलाप करते दिखाई दिये. जिससे वहां का माहौल गमगीन सा हो गया था. एक अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ था. वहां मौजूद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय ने बताया कि स्व यादव के निधन से पूरा प्रखंड शोक में डूब गया है. लोगों को उम्मीद नहीं थी कि हमलोगों का बेटा अचानक छोड़ कर चला जायेगा. यादव के अचानक निधन से पूरा प्रखंड सदमे में दिखाई पड़ रहा है जो जनमानस में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है.
BREAKING NEWS
पूर्व विधायक के गंाव में था मातमी सन्नाटा
चकाई. भाजपा के पूर्व विधायक व वरीय नेता फाल्गुनी यादव के बटपार गांव स्थित पैतृक घर में गुरुवार को सुबह से ही मातमी सन्नाटा पसरा रहा. वहां मौजूद हजारों की भीड़ चुप्पी लगाये थी. सब अपने प्रिय नेता के निधन से आहत दिखे तथा कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. भारी संख्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement