– युवाओं पर ही देश का भविष्य
– प्रभात खबर ने चौथे बार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया
– जिले भर से जुटे प्रतिभावान छात्र–छात्राएं
– सबको मिली सराहना भावविभोर हुए अभिभावक
– देश स्तर की प्रतिभाएं छिपी है रामगढ़ में
– समारोह आयोजन का गवाह बना चेंबर भवन
रामगढ़ : शिक्षा इंसान को विनम्र बनाती है. इसके माध्यम से ही विद्यार्थी जीवन की दिशा और दशा तय करते हैं. ऐसे में प्रतिभाओं को सम्मानित करना, प्रेरित करने वाला कदम है. उक्त बातें जिले के एसपी अनीश गुप्ता ने प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. रामगढ़ चेंबर भवन में रविवार को प्रभात खबर के तत्वावधान में चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
श्री गुप्ता ने कहा कि यह समय युवाओं का है. आज दुनिया के दो बड़े देश भारत व चीन यूथ पावर के रूप में उभरे हैं. आने वाला समय इन युवाओं को ही तय करना है.
भारत एक सुपर पावर के रूप में उभर रहा है. ऐसे में युवाओं का उत्थान ही इसे सफल करेगा. शिक्षा सफलता के लिए बेहद जरूरी है. एसपी श्री गुप्ता ने प्रभात खबर के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने उपस्थित छात्र–छात्राओं से अनुरोध किया कि वे अपनी मेहनत व लगन से देश व समाज के निर्माण में सदैव सहयोग करें. कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि एसडीओ दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से प्रतिभावान छात्र–छात्राओं में नवीन ऊर्जा का प्रवाह होता है.
उन्हें अधिक मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने सभी छात्र–छात्राओं से अपेक्षा करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में आगे भी सफल होते रहेंगे तथा समाज की बेहतरी व निर्माण के लिए सजग होकर कार्य करेंगे.
कार्यक्रम के दूसरे विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा कार्य पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा ने कहा कि मुङो काफी खुशी है कि प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है. यह आयोजन छात्र–छात्राओं के लिए होने वाले अन्य आयोजनों से कहीं बेहतर आयोजन है. यह पहली सीढ़ी है. जो विद्यार्थी दूसरे व तीसरे नंबर पर आये हैं, उन्हें हतास होने की जरूरत नहीं है. वेअपने लगन व मेहनत से आगे भी बढ़ सकते हैं.
उन्होंने कछुवे का उदाहरण देते हुए कहा कि बच्चों को लगातार अपनी पढ़ाई के प्रति उसी तरह सजग रहना चाहिए जैसे एक कछुवा अपनी एकाग्रता से मंजिल को प्राप्त करता है. समारोह में भारतीय स्टेट बैंक रामगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार दीक्षित ने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है. विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए एसबीआइ ने कई योजनाएं चला रखी है. अब पैसे के अभाव में कोई भी प्रतिभावान छात्र–छात्राएं पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे. रामगढ़ चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि प्रभात खबर के इस कार्यक्रम का इंतजार परीक्षा फल निकलने के बाद सी ही होने लगता है.
ऐसे में इस कार्यक्रम को और पहले किया जाना चाहिए. एसेंट टय़ूटोरियल के फैकेल्टी हेड नितेश सिंह ने छात्र–छात्राओं से कहा कि पढ़ाई की शुरुआती दौर अपने लक्ष्य का निर्धारण कर लेने से सफलता आसान हो जाती है. कार्यक्रम के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद, चेंबर सेवा ट्रस्ट के मानद सचिव बालकृष्ण जालान मंचासीन थे. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के रामगढ़ ब्यूरो प्रमुख मनोज कुमार सिंह ने किया.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के मानद सचिव विष्णु पोद्दार, छावनी परिषद वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार सिंह, चेंबर सेवा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष रामायण प्रसाद, एसेंट टय़ूटोरियल के निदेशक एन सिन्हा, सीटी बाजार के संचालक कौशल साव, प्रो(डा) संजय सिंह, शशि पांडेय, धनंजय कुमार पुटूस, दानिश कुरैशी सहित कई विद्यालयों व महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे.
257 छात्र–छात्राएं को मिला सम्मान: प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में भारी संख्या में जिले के छात्र–छात्राओं ने हिस्सा लिया. अधिकांश छात्र–छात्राएं अपने माता–पिता व अभिभावक के साथ समारोह में पहुंचे थे.
सभी ने प्रभात खबर की विश्वसनीयता की चर्चा करते हुए इस समारोह की प्रशंसा की. दसवीं तथा 12वीं सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने वाले कुल 257 छात्र–छात्राओं ने पदक तथा प्रशस्ति पत्र ग्रहण किया. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक, झारखंड अधिविद्य परिषद, सीबीएसइ बोर्ड तथा आइसीएसइ की परीक्षा में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल थे.
सबसे पहले सम्मानित हुई मोनी सिंह : कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले अपनी जीवटता का परिचय देने वाली मोनी सिंह को एसपी अनीश गुप्ता ने सम्मानित किया. उल्लेखनीय है कि एक दुर्घटना में अपना एक पांव गवां देने वाली मोनी सिंह ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत व लगन के बूते अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में चौथा स्थान प्राप्त किया. फिलहाल इन्होंने बीएचयू में दाखिला लिया है. मोनी सिंह की सफलता पर कार्यक्रम के दौरान लगातार तालियां बजती रही. इसके बाद इंजीनियरिंग में सफलता पाने वाले तीन छात्रों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को लेकर बनी थी लोगों में उत्सुकता : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर विगत तीन दिनों से उत्सुकता बनी हुई थी. जिस दिन से इस आशय की खबर अखबार में प्रकाशित हुई थी, उसी दिन से लगातार लोगों के द्वारा टेलीफोन व मोबाइल पर जानकारी मांगी जाती रही थी. कार्यक्रम के दिन सुबह के पौने नौ बजे से ही छात्र–छात्राएं निबंधन के लिए चेंबर भवन में जुटने लगे थे.
भारी बारिश के बावजूद दूर–दराज से विद्यार्थी समारोह में शिरकत करने के लिए निर्धारित समय पर पहुंचे. आलम यह था कि कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही सभागार पूरी तरह भर गया था. कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने के कारण कई को खड़े होकर समारोह में हिस्सा लेना पड़ा. उल्लेखनीय है कि एक तरफ भारी बारिश तथा दूसरी ओर भुरकुंडा– रामगढ़ मार्ग पर पोचरा में भाकपा माले द्वारा सड़क जाम के बावजूद कई प्रतिभागी समारोह में पहुंचे. विलंब से पहुंचने वाले छात्र–छात्ऱाएं देर शाम तक प्रभात खबर कार्यालय से अपना मेडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते रहे.
अतिथियों को दिया गया स्मृति चिह्न्: कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने पहुंचे अतिथियों को भी प्रभात खबर ने प्रतीक चिह्न् देकर सम्मानित किया.
मुख्य अतिथि एसपी अनीश गुप्ता को प्रभात खबर रामगढ़ के प्रतिनिधि नीरज अमिताभ, एसडीओ दीपक कुमार को उरीमारी प्रतिनिधि जावेद खान, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत वर्मा को चितरपुर प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार, एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार दीक्षित को भुरकुंडा प्रतिनिधि कुमार आलोक, चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद को रामगढ़ प्रतिनिधि राजीव सिंह, एसेंट टय़ूटोरियल के फेकल्टी हेड नीतेश सिंह को मांडू प्रतिनिधि दीपक प्रसाद तथा चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल तथा मानद सचिव बालकृष्ण जालान को संयुक्त रूप से प्रतीक चिह्न् प्रभात खबर भदानीनगर प्रतिनिधि महावीर प्रसाद ने प्रदान किया.
इसके अलावे संजय शुक्ला, मो इसलाम, उमेश प्रसाद, सिकंदर महतो, छेदी लाल दास, पंकज सोनी, सुमित कुमार, शकील कुरैशी, विक्की कुमार, सुरेश दास ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया.