इसके पहले जब तक दुकान का शटर कटने का काम होता, वह लाइनर की भूमिका अदा करते हुए रास्ते पर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखता. दुकान में घुस कर माल बाहर करने बाद बाकी सदस्य चोरी के माल को ठिकाने लगाते थे. तनवीर के पिता कोलकाता में रह कर मजदूरी करते हैं. तनवीर की मां के अनुसार वह महीनों तक घर नहीं आता था. कहां रहता था और वह क्या करता था, वह नहीं जानती है.
Advertisement
12 साल का तनवीर छोटू गैंग का सरगना
बाढ़: गैंग का सबसे छोटा सदस्य नाम तनवीर आलम. उम्र 12 वर्ष. अपने गैंग में ‘मालिक’ के नाम से जाना जाता था. तनवीर ने पुलिस को बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा शटर को जैक द्वारा उठा कर दुकान में घुसने का रास्ता बना दिया जाता था. छोटे कद के कारण तनवीर की ड्यूटी […]
बाढ़: गैंग का सबसे छोटा सदस्य नाम तनवीर आलम. उम्र 12 वर्ष. अपने गैंग में ‘मालिक’ के नाम से जाना जाता था. तनवीर ने पुलिस को बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों द्वारा शटर को जैक द्वारा उठा कर दुकान में घुसने का रास्ता बना दिया जाता था. छोटे कद के कारण तनवीर की ड्यूटी होती थी कि दुकान में घुस कर माल बाहर करना.
गलत संगत में पड़ गया : मां का कहना है कि मेरे बेटे की गलत संगत है. इसी उम्र में वह खैनी, सिगरेट आदि का आदी हो गया है. वह हमेशा अपने नाना का पैसा चुरा लिया करता था. हालांकि, तनवीर ने पुलिस को बताया कि यह उसकी पहली चोरी थी. ज्ञात हो कि 17 जनवरी को एनएस मोड़ स्थित मोबाइल दुकान में घुस कर उसने 69 मोबाइल चोरी कर ली थी. चोरी गये मोबाइल को 24 घंटे में बाढ़ पुलिस ने बख्तियारपुर स्थित मोबाइल दुकान से बरामद कर लिया था.
गिरफ्तार चारों छोटू चोर भेजे गये बाल सुधार गृह
पुलिस को अपनी करतूत से छक्के छुड़ानेवाले चेहरे से मासूम छोटू गैंग के चार सदस्यों को न्यायिक हिरासत के तहत मंगलवार को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. वहीं आरोपित दुकानदार अनिल कुमार को जेल भेजा गया. जेल भेजे गये बाल आरोपितों में सरगना तनवीर आलम (12 वर्ष, वाजिदपुर), राजीव कुमार (12 वर्ष, वाजिदपुर), गोलू (15 वर्ष ,भवानीचौक) तथा सोनू कुमार (16, वर्ष, सकसोहरा बस स्टैंड) शामिल हैं. विदित हो कि 17 जनवरी की रात मोबाइल दुकान में इस छोटू गैंग ने मोबाइल चोरी की और उसे ऑटो पर लाद बख्तियारपुर स्थित दुकानदार के पास बेच दिया. मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement