दक्षा वैदकर
‘स मय’ को लेकर लोगों की अपनी-अपनी परेशानियां होती हैं. कोई काम में इतना व्यस्त है कि उसे लगता है ‘समय भाग रहा है’ और उसके पास किसी के लिए समय नहीं है, तो कोई किसी चीज का इस कदर बेसब्री से इंतजार करता है कि उसे लगता है ‘समय रुक-सा गया है.’ इस समस्या से बचने का एक तरीका है कि समय के साथ चलें. न ज्यादा तेज और न ज्यादा धीमे.
एक बहुत फेमस गाना है, ‘आनेवाला पल जानेवाला है, हो सके तो इसमें जिंदगी बिता दो, पल जो ये जानेवाला है..’ इस गाने में समय की महत्ता को समझाया गया है. जिंदगी की भागदौड़ में हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को नजरअंदाज करने लगते हैं. समय गुजरता जाता है और हम भी रुटीन लाइफ जीते जाते हैं.
लेकिन जब जिंदगी की शाम ढलने लगती है और हम जिंदगी की किताब के पन्ने उलटते हैं, तो फिर सोचते रह जाते हैं कि काश उन लम्हों को अच्छे-से जी लिया होता. उस वक्त आपके पास सिवाय पछतावे के और कुछ नहीं बचता. इसलिए अभी से जिंदगी के हर लम्हे को पूरी मस्ती, ताजगी और जिंदादिली से जियें. यह याद रखें कि समय कभी किसी के लिए नहीं रुका है. कब, क्या हो जाये, कोई नहीं कह सकता. इसलिए सभी से प्यार करें. उनकी मदद करें, उन्हें थैंक्यू कहें, उनसे मिलने का वक्त निकालें. यदि आप इन चीजों को अपनायेंगे, तो यकीन मानिए, आपकी जिंदगी में बहार आ जायेगी.
अब बात करते हैं, उन लोगों की जिन्हें लगता है कि समय रुक-सा गया है. ऐसा उन लोगों के साथ होता है, जो किसी चीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उदाहरण के लिए आपका कोई प्रिय व्यक्ति कुछ महीने बाद आनेवाला है और आपकी उल्टी गिनती चालू है कि वह दिन कब आयेगा. आपने नौकरी के लिए अप्लाइ किया है और कुछ महीनों बाद जवाब देने का वादा आपसे किया गया है. ऐसे में जब आप दिनभर उसी चीज के बारे में सोचते हैं, तो आपको लगता है कि समय आगे नहीं बढ़ रहा है. दोस्तों, खुद को इस सोच से बाहर निकालें. अपने आप को व्यस्त कर लें. कोई ऐसा काम करें, जो आपका फेवरेट हो.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
बार-बार दोस्तों व परिवार वालों को यह कहना बंद करें कि आपके पास समय नहीं है. इनके लिए समय निकालें वरना बाद में पछतावा होगा.
आपकी किस्मत में जो लिखा होगा, वह होगा. आपके दिन गिनने से समय जल्दी नहीं गुजरेगा. बेहतर है कि खुद को दूसरे कामों में व्यस्त कर लें.
फॉलो करें.. फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi
ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi