22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन

फोटो,नं.- 6 ( शिविर में भाग लेते कृषि वैज्ञानिक )प्रतिनिधि, जमुईजिला के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मंजोष गांव में कृषि विज्ञान केंद्र जमुई की ओर से पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार व कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह […]

फोटो,नं.- 6 ( शिविर में भाग लेते कृषि वैज्ञानिक )प्रतिनिधि, जमुईजिला के सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत मंजोष गांव में कृषि विज्ञान केंद्र जमुई की ओर से पशु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा. सुधीर कुमार व कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उन्नत खेती के साथ-साथ पशुपालन के द्वारा किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं. क्योंकि कृषि और पशुपालन का अन्योन्याश्रय संबंध है. दोनों ही एक -दूसरे के पूरक हैं. पशुपालन के द्वारा ही किसान समृद्धि ला सकते हैं. शिविर के दौरान पचास किसानों के पशुओं में खुरपकवा नामक बीमारी से बचाव हेतु टीका लगाया गया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह एक गंभीर वीषाणुजनित रोग है. जिसके कारण पशुओं के उत्पादन एवं उत्पादकता पर प्रभाव पड़ता है. यह बीमारी तीव्र गति से फैलती है और इसकी वजह से पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. जिसकी वजह से पशुओं के शरीर में खून की कमी हो जाती है. पशुपालक वैज्ञानिक डा. विवेक कुमार ने कहा कि टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव का एकमात्र साधन है. बीमारी होने पर साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दें और संक्रमित पशु को अलग रखें. इस अवसर पर अमरजीत सिंह,दीपक कुमार,राजीव कुमार,मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें