जमुई : गन्ना उत्पादक किसान संघ की जिलास्तरीय बैठक गुगुलडीह गांव में सोमवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का उद्घाटन नाबार्ड के प्रदेश कार्यालय से आये सहायक प्रबंधक अभिनव कापड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए श्री कापड़ी ने कहा कि नाबार्ड ने यह ठान लिया है कि जमुई जिला में गन्ना की खेती को फिर से अव्वल बनाना है और इसके लिए किसानों के साथ काम शुरू कर दिया गया है. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि किसानों को पूरा विश्वास दिलाते हैं कि हम पूंजी के साथ-साथ आपको इसके लिए बाजार भी उपलब्ध करायेंगे. आप अपने खेत में केवल मेहनत कीजिए. हमसबों का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर आपलोग नयी तकनीक से खेती करते हैं तो आप सबों को तिगुना फायदा होगा. जिला गन्ना उत्पादक किसान संघ के अध्यक्ष नंदलाल सिंह ने कहा कि अगर किसानों को भरपूर सहयोग मिला तो हमलोग यह विश्वास दिलाते हैं कि गन्ना उत्पादन को रोजगार का रुप दे देंगे. इस अवसर पर गिरीश चंद्र पांडेय, कृष्णदेव यादव, प्रमोद राय समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गन्ना उत्पादक किसान संघ का जिला स्तरीय बैठक
जमुई : गन्ना उत्पादक किसान संघ की जिलास्तरीय बैठक गुगुलडीह गांव में सोमवार को नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का उद्घाटन नाबार्ड के प्रदेश कार्यालय से आये सहायक प्रबंधक अभिनव कापड़ी ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए श्री कापड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement