22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को विकास में एक नंबर पर लाना है : चिराग

फोटो, नं.- 4 (मंचासीन सांसद चिराग पासवान व अन्य )झाझा . पूरे भारत में एक नयी विकास की धारा बह रही है. अब हम सबों को मिलकर बिहार प्रदेश को भारत के मानचित्र पर एक नंबर पर लाना है. उक्त बातें स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय रेलवे चांदमारी मैदान में रविवार को आयोजित स्व […]

फोटो, नं.- 4 (मंचासीन सांसद चिराग पासवान व अन्य )झाझा . पूरे भारत में एक नयी विकास की धारा बह रही है. अब हम सबों को मिलकर बिहार प्रदेश को भारत के मानचित्र पर एक नंबर पर लाना है. उक्त बातें स्थानीय सांसद चिराग पासवान ने स्थानीय रेलवे चांदमारी मैदान में रविवार को आयोजित स्व राजेश झा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए युवाओं को आगे आना होगा. खेल प्रेमियों का हौसला अफजाई करते हुए सांसद श्री पासवान ने कहा कि खेल से स्वच्छ समाज एवं देश का निर्माण होता है. चांदमारी मैदान में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद चिराग पासवान ने कहा कि खेल एक ऐसा ब्रह्मास्त्र है जो धर्म, जाति आदि भेदभाव को मिटा कर स्वच्छ वातावरण बना कर सामाजिक सौहार्द बढ़ाता है. मौके पर सांसद श्री पासवान ने टूर्नामेंट में भार ले रहे जिला क्रिकेट क्लब बेगूसराय एवं धनबाद क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला अफजाई किया. इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, विजय सिंह, प्रदेश महासचिव अनिल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष मो. मोती उल्लाह, राष्टदीप सिंह, राकेश कुमार सिंह, श्याम सुंदर पासवान, मनीष पांडेय, परमेश्वर यादव, विजय अग्रहरि, गणेश पासवान समेत बड़ी संख्या में राजग कार्यकर्ता व खेल पे्रमी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें