काठमांडो : नेपाल ने नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीप कुमार उपाध्याय को भारत में अपना नया राजदूत नामित किया. यह पद तीन साल से भी अधिक समय से खाली था. प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार दिनेश भट्टाराई ने कहा कि प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उपाध्याय को भारत में राजदूत नामित करने का फैसला किया गया.
यह पद करीब साढे तीन साल से खाली पड़ा था. इससे पहले रुकमा शुकशेर राणा को अगस्त, 2011 में तत्कालीन माओवादी नीत सरकार ने वापस बुला लिया था. उस वक्त पाया गया था कि राणा भारतीय कंपनी डॉबर के संयुक्त नेपाली उपक्रम में प्रबंध निदेशक थे. नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्य समिति के सदस्य और प्रधानमंत्री कोइराला के धुर समर्थक उपाध्याय सहायक वित्त मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.