फोटो 9 (पुलिस गिरफ्त में कुख्यात अपराधी रमेश हेम्ब्रम) जमुई. जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गांव में कुछ अपराधियों के जमावड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर एसपी अभियान डी एन पांडेय, एसटीएफ डीएसपी संतोष कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक अरुण द्विवेदी, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विबेक भारती के नेतृत्व में एसटीएफ व सैप जवानों ने छापेमारी किया गया. इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में देते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को देखते ही अपराधी गोलीबारी कर भागने लगा.जिसके जबाब में पुलिस भी करीब 15 रांउड गोली चलायी.पुलिस द्वारा गोलीबारी के बाद रमेश हेंब्रम हाथ ऊपर कर सरेंडर कर दिया. हालांकि इस दौरान इसके अन्य साथी जंगल का लाभ उठा कर भाग निकला.एसपी श्री सिंह ने बताया कि जमुई जिला के बरहट प्रखंड के धोवटिया निवासी रमेश हेम्ब्रम पर बिहार व झारखंड प्रदेश में सत्रह मामला दर्ज है. रमेश हेम्ब्रम पहली बार वर्ष 1999 में एक बलात्कार मामले में जेल गया था.इसके बाद वर्ष 2005 में झारखंड प्रदेश के गिरीडीह बेंगाबाद इलाका से एक कोयला व्यवसायी को अपहरण किया था.उस मामले में उसे 20 वर्ष का सजा हुआ था.इसके बाद इसके द्वारा रंगदारी मागंने,अपहरण व हत्या के कई मामला को अंजाम दिया गया है.इन मामलों मे गिरफ्तारी के बाद दो बार यह पुलिस को चकमा दे कर फरार भी हुआ है. इसके दुर्दांत कारनामा को देखते हुए सरकार द्वारा इस पर सीसीए के साथ-साथ इसे पचास हजार का इनामी भी घोषित किया गया था. पुलिस इसके पास से दो देशी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस, दो खोखा, तीन सीम कार्ड व तीन मोबाइल तथा दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल भा बरामद किया है.
BREAKING NEWS
अंतरराज्यी अपराधी सरगना रमेश हेम्ब्रम गिरफ्तार
फोटो 9 (पुलिस गिरफ्त में कुख्यात अपराधी रमेश हेम्ब्रम) जमुई. जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के गांव में कुछ अपराधियों के जमावड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. जिस पर एसपी अभियान डी एन पांडेय, एसटीएफ डीएसपी संतोष कुमार, झाझा पुलिस निरीक्षक अरुण द्विवेदी, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष विबेक भारती के नेतृत्व में एसटीएफ व सैप जवानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement