28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक द्वारा स्कूलों की राशि देने में आनाकानी

प्रभावित हुआ स्कूलों में पोशाक-छात्रवृत्ति राशि का वितरणप्रतिनिधि, सोनोशैक्षणिक अंचल क्षेत्र के जिन स्कूलों में शुक्रवार को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बांटी जानी थी. उनमें से कई स्कूलों के छात्राओं को इसलिये छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल सकी. क्योंकि संबंधित बैंक ने स्कूल को राशि ही नहीं दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह […]

प्रभावित हुआ स्कूलों में पोशाक-छात्रवृत्ति राशि का वितरणप्रतिनिधि, सोनोशैक्षणिक अंचल क्षेत्र के जिन स्कूलों में शुक्रवार को पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बांटी जानी थी. उनमें से कई स्कूलों के छात्राओं को इसलिये छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल सकी. क्योंकि संबंधित बैंक ने स्कूल को राशि ही नहीं दिया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि यूको बैंक,बैंक ऑफ इंडिया व ग्रामीण बैंक ने कई स्कूलों को उक्त राशि उपलब्ध नहीं करवा सका. छात्रवृत्ति मद में 30 प्रतिशत से भी कम स्कूलों को राशि उपलब्ध हो सका. सोनो, डुमरी, मोहगांय, बटिया आदि जगहों में ही इस मद की राशि बांटी जा सकी. खपरिया स्थित ग्रामीण बैंक से सिर्फ इसलिये राशि नहीं दिया गया क्योंकि वहां मैनेजर छुट्टी पर है. बीइओ ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि ग्रामीण बैंक खपरिया से राशि नहीं मिलने से 35-36 स्कूलों में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिल सका. बताते चलें कि शुक्रवार को लखनकियारी, ठोठरी, दहियारी, गंदर, पैरामटिहाना, सोनो व बलथर के स्कूलों में राशि बांटी जानी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें