28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धू कोड़ा दस्ता का एक हार्डकोर नक्सली पुलिस के हत्थे चढ़ा

प्रतिनिधि, जमुई सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने छापेमारी कर गुरुवार को खैरा थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से पूर्वी बिहार उत्तरी झारखंड के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा दस्ता का सक्रिय सदस्य हार्डकोर नक्सली गोपाल टूड्डू को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. गोपाल टूड्डू का जिला में हुए कई […]

प्रतिनिधि, जमुई सीआरपीएफ व जिला पुलिस के जवानों ने छापेमारी कर गुरुवार को खैरा थानाक्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से पूर्वी बिहार उत्तरी झारखंड के जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा दस्ता का सक्रिय सदस्य हार्डकोर नक्सली गोपाल टूड्डू को गिरफ्तार किया है. इसकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. गोपाल टूड्डू का जिला में हुए कई नक्सली वारदात में शामिल रहने की बात बतायी जाती है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक उपेंद्र प्रसाद सिंह बताते हैं कि खैरा थाना की पुलिस ने झारखंड पुलिस के सहयोग से खैरा थाना कांड संख्या 168/13 व 169/13 में आरोपी गोपाल टुडू को गिरफ्तार कर विशेष पूछताछ कर रही है.एस पी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली विगत 19 सितंबर 2013 को परासी के निकट बन रहे पुलिस कैंप को डायनामाईट से उड़ाने और गिद्धेश्वर जंगल में पुलिस गश्ती कर रहे एसटीएफ के जवानों पर हमला करने में शामिल रहा है. नक्सलियों के इस वारदात में अंशुमन कुमार नामक एक एसटीएफ जवान शहीद हो गया था. जबकि तीन जबान घायल हो गया था. इसके अलावे बीते चार जुलाई को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों के छापामारी टीम पर खैरा थाना क्षेत्र के लखारी गांव में हमला कर दिया था. जिसमें एक असिस्टेंट कमांडर शहीद हो गये थे. हालांकि इस दौरान पुलिस जोनल कमांडर सिद्धू कोड़ा की पत्नी रीना कोड़ा सहित तीन नक्सली को गिरफ्तार किया था, लेकिन सिद्धू कोड़ा, गोपाल टूड्डू सहित कई नक्सली सदस्य जंगल का लाभ उठा कर भाग निकला था. इस अभियान ने खैरा थाना के अवर निरीक्षक मनीष कुमार,गिरीडिह जमुआ थाना के अभय कुमार,देवरी थाना के सुमित कुमार एवं घुठिया सीआरपीएफ कैंप व गरही सीआरपीएफ कैंप के दर्जनों जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें