नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे अमिर आतंकी संगठन आइएसआइएस का एक और खौफनाक चेहरा सामने आया है. इस बार उसने एक 10 साल के मासूम को कातिल बना दिया है जिसका वीडियो उसने इंटरनेट पर अपलोड किया है. इससे पहले भी आतंकी संगठन आइएसआइएस बच्चों को ट्रेनिंग देने संबंधी वीडियो जारी कर चुकी है जिसमें बच्चों को एके 47 के साथ दिखाया गया है.
इस बार जारी किये गये वीडियो में एक 10 साल के मासूम बच्चे को कत्ल करते हुए दिखाया गया है. इस कातिल बच्चे की मासमूमियत देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जायेंगे कि आखिर वह आइएसआइएस के बहकावे में कैसे आ गया.
इस वीडियो में आइएसआइएस का एक आतंकवादी ऐलान कर रहा है कि बंधक बनाए गए दो लोग रूस के जासूस हैं. इनमें से एक की जिम्मेदारी थी आइएसआइएस के राज खोलना. जबकि दूसरे का टारगेट था आइएसआइएस के एक बड़े आतंकी को मौत के घाट उतारना.
इससे पहले कि ये दोनों अपना काम कर पाते वे आइएसआइएस के जाल में फंस गये जिसके बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. यह काम आतंकियों ने 10 साल के मासूम से करवाया. फिलहाल रूस की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.