लंदन : आतंकी हमले से हार नहीं मानते हुए व्यंग्य मैगजीन शार्ली हेब्दो एक बार फिर बाजार में पहुंच गया है. इस बार के संस्करण में भी कवर पेज पर पैगम्बर मोहम्मद साहब का ही कार्टून छपा है जो हाथ में तख्ती लिये हैं जिस पर लिखा है ‘Je suis Charlie’ (मैं चार्ली हूं).
इस बार खास बात यह है कि दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड के एक गांव की भारतीय मूल की एक दुकानदार ने फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका शार्ली हेब्दो के ताजा अंक को बेचने का निर्णय किया है हालांकि इसके किसी भी तरह के नतीजे सामने आने की भी आशंका है. इला अघेरा (54) ने दैनिक ‘‘द टेलीग्राफ’’ से कहा, ‘‘भावी पीढियों के लिए इसे देखना और क्या हुआ यह जानना महत्वपूर्ण है.’’
चेलथेनहम के चाल्र्टन किंग्स क्षेत्र में फोर्ज न्यूज चलानी वाली अघेरा ने पत्रिका के इस अंक को बेचने से होने वाले किसी भी तरह के नतीजों का सामना करने की भी बात कही.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं चिंतित हूं। मैं कुछ परेशान हूं क्योंकि मेरी एक छोटे से गांव की दुकान है लेकिन मैं परवाह नहीं करती क्योंकि मैं जो कर रही हूं, वह सही है.’’ दो बच्चों की मां अघेर ने कहा कि उन्होंने इस पत्रिका की 100 से अधिक प्रतियों का आर्डर दिया है. यह पत्रिका शुक्रवार तक ब्रिटिश दुकानों में आ जाने की संभावना है.