आइआइटी में प्रवेश लेना हर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स का ख्वाब होता है. एडमिशन नहीं मिल पाने के कारण हर किसी को आइआइटी के प्रोफेसर की क्लास नसीब नहीं होती. अब निराश होने की जरूरत नहीं है. भागलपुर समेत देश के किसी भी कॉलेज/संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्रों को घर बैठे आइआइटी के प्रोफेसर की क्लास के लिए शानदार अवसर है.
छात्रों को बस एनपीटीइएल की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा. आइआइटी कानपुर व आइआइटी मद्रास ने दुनिया भर के छात्रों के लिए मुफ्त में ऑनलाइन शिक्षा शुरू की है. आइआइटी के कई प्रोफेसरों के लेर यूट्यूब पर उपलब्ध कराये गये हैं. कई पाठ्यक्रमों के इ-बुक व स्टडी मेटेरियल पीडीएफ फॉर्मेट में भी उपलब्ध हैं. यह ऑनलाइन सेवा मानव संसाधन विकास मंत्रलय के मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) के तहत छात्रों को मुहैया करायी जा रही है.
14 पाठ्यक्रमों में 16 जनवरी तक करायें एडमिशन
आइआइटी कानपुर के विभिन्न के सात व आइआइटी मद्रास के पांच प्रोफेसरों ने मिल कर छात्रों के लिए 18 तरह के ऑनलाइन कोर्स तैयार किये हैं. इनमें से तीन कोर्स नवंबर, 2014 में पूरे हो चुके हैं. 14 कोर्स 27 फरवरी तक चलेंगे. इन कोर्सो में एडमिशन 16 जनवरी तक कराया जा सकता है. इससे संबंधित परीक्षा 22 और 29 मार्च को होगी. इसके जरिये किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक या अन्य किसी कोर्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को तमाम विषयों के टॉपिक रिकॉर्ड कर छात्रों को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है.
नि:शुल्क है पंजीकरण
मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स(एमओओसी) करने के लिए छात्रों को संबंधित वेबसाइट www.nptel.ac.in पर जाना होगा. इस साइट पर ‘ओपन फॉर इनरॉलमेंट’ ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करने पर जो वेब पेज खुलेगा, वहां वर्तमान में 14 ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध होगा. छात्र अपनी जरूरत के अनुसार कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. संबंधित कोर्स ज्वाइन करने पर छात्रों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी(नाम, पता, मोबाइल नंबर), शैक्षणिक योग्यता व प्रोफेशनल जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में भरनी होगी. यहां वही छात्र ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे, जिनका जी-मेल पर अकाउंट होगा.
क्या है एनपीटीइएल
एनपीटीइएल यानी कि नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी इन्हेंस्ड लर्निग. आइआइटी व आइआइएससी के संयुक्त इनिशिएटिव के तहत एनपीटीइएल चलाया जा रहा है. इसके जरिये ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराया जा रहा है.