प्राची खरे
ऑफिस की पार्टी का एक अलग ही मजा है. इस बहाने आपको अपने क्षेत्र से जुडे. अन्य लोगों के संपर्क में आने और उनसे जान-पहचान बढने का मौका मिलता है. हां, मगर मौज-मस्ती के इस अवसर पर पार्टी का लुत्फ उठाने के साथ कुछ सावधानियां बरतना भी जरूरी होता है, क्योंकि इस दौरान बरती गयी लापरवाही आपकी छवि को खराब कर सकती है.
पिछले ही दिनों मल्टीनेशनल कंपनी में काम करनेवाली कावेरी अपने ऑफिस की एक पार्टी में गयी. पार्टी में न सिर्फ उसने जम कर डांस किया, बल्कि बातों-बातों में अन्य लोगों से अपने साथियों की दिल खोल कर बुराई भी कर डाली. कुछ घंटों में पार्टी तो खत्म हो गयी, लेकिन कावेरी ने इस पार्टी में जो किया उसका प्रभाव लंबे समय तक बरकरार रहा. उसके रवैये के लिए न सिर्फ कावेरी को बॉस की डांट सुननी पड.ी, बल्कि सहयोगियों ने भी उससे दूरी बना ली.
दरअसल, कहने को तो ऑफिस पार्टी साथ काम करनेवाले सहयोगियों के साथ मस्ती भरे कुछ पल बिताने, काम के इतर उनके बारे में कुछ और बातें जानने का अच्छा बहाना होती हैं, लेकिन इस पार्टी का माहौल अन्य पार्टियों की तरह हल्का नहीं होता. इसी के चलते ऑफिस की ओर से आयोजित की जानेवाली इन प्रोफेशनल पार्टियों में मौज-मस्ती के साथ बोलचाल, एटिकेट्स और व्यवहार पर ध्यान देना भी जरूरी हो जाता है. आपका प्रोफेशनल बिहेवियर जहां पार्टी में आये लोगों के बीच आपकी सकारात्मक छवि बना सकता है, वहीं इस दौरान की गयी गलतियां आपकी छवि को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि ऑफिस की पार्टी का हिस्सा बनने से पहले आप कुछ बाते जान लें.
महंगी पड. सकती है साथियों की बुराई
यदि ऑफिस में कोई ऐसा साथी है, जिसे आप पसंद नहीं करती और वह इस पार्टी में नहीं आया है, तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसकी पीठ पीछे उसके बारे में गलत बातें करना शुरू कर दें. यह अच्छी बात नहीं है और ऐसा करने से लोगों का आप पर विश्वास कम हो जायेगा. यह भी हो सकता है कि उस साथी के दोस्त उस पार्टी में हों और वे आपकी सारी बातें उस तक पहुंचा दें. बेहतर है कि काम से जुडे. मनमुटावों को आप ऑफिस में ही छोड. दें और सभी के साथ घुल-मिल कर पार्टी का मजा लें.
बढ़ाएं लोगों से मेल-जोल
ऑफिस पार्टी में खाना-पीना फ्री है, इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने किसी दोस्त को अपने साथ पार्टी में ले आएं. यह न भूलें कि यह पार्टी कोई पिकनिक स्पॉट नहीं, बल्कि आपके काम का ही एक हिस्सा है. हां, यदि मनाही न हो तो अपने जीवनसाथी को इस पार्टी में अपने साथ जरूर ला सकती हैं. लेकिन दोस्तों को इस पार्टी का हिस्सा बनाने की गलती बिल्कुल भी न करें. ऐसा करने से ऑफिस के लोगों में तो आपकी छवि खराब होगी ही, साथ ही आप दोस्तों को छोड. कर अपने ऑफिस के लोगों से मेल-जोल नहीं बढ़ा पाएंगी. ऑफिस पार्टी अपने सहयोगियों और ऑफिस के अन्य डिपार्टमेंट के लोगों से मिलने-जुलने का अच्छा बहाना होती है. इस दौरान ऑफिस के दूसरे लोगों और उनके टैलेंट को जानने-समझने की कोशिश करें. खासतौर से दूसरे डिपार्टमेंट्स के लोगों से घुलें-मिलें, उनसे बातचीत करें. ताकि वे लोग भी आपको समझें और आपके लिए उनके साथ काम करना पहले से ज्यादा आसान हो जाये.
न करें बड़ी-बड़ी बातें
अकसर देखा जाता है कि इस तरह की पार्टी में शामिल होनेवाले लोग अपनी अच्छी छवि बनाने के चक्कर में खुद ही मिया मिट्ठ यानी अपने मुंह से ही अपनी तारीफों के पुल बांधना शुरू कर देते हैं. बड़ी-बड़ी और झूठी बातें करना भी अब प्रोफेशनल पार्टी में शामिल होनेवाले लोगों का शौक-सा बनता जा रहा है. लेकिन दूसरों की देखा-देखी आप इस ट्रेंड को अपनाने की कोशिश बिल्कुल भी न करें. कल जब सबको आपकी बातों की साई पता चलेगी, तो इन बड़ी-बड़ी डींगों के चक्कर में आप लोगों की हंसी के पात्र बन जायेंगी. यदि कोई आपसे बड़ी-बड़ी बातें करें भी, तो उनकी बराबरी करने की बजाय बेहतर होगा कि आप चुपचाप उन बातों को सुनें.
मायने रखता हैं परिधान
पार्टी के लिए अलग अंदाज में तैयार होना भला किसे नहीं अच्छा लगता, लेकिन ऑफिस की पार्टी में शामिल होने के लिए जरूरत से ज्यादा मेकअप या चमकदार कपड़ों का चयन करना ठीक नहीं. पार्टी में जाने के लिए ऐसे परिधानों का चयन करें, जो आकर्षक होने के साथ सोबर भी हों. ज्यादा चमक-धमकवाले गहरों और मेकअप से बचें. अकसर महिलाएं पार्टी के नाम पर खुद को फिल्म स्टार्स जैसा दिखाने की कोशिश करने लगती हैं, लेकिन समझदारी इसी में है कि ऐसे मौकों पर परिधान और अपने लुक के लिए किसी स्टार की नकल न करें. इस बात का पूरा ख्याल रखें कि यह आपका कोई सोशल फंक्शन नहीं है, बल्कि ऑफिस की पार्टी है. इसलिए आप यहां भी ऑफिस जैसी शालीनता बरकरार रखें.
प्राची खरे